यूट्यूब YouTube की स्थापना वर्ष 2005 में हुई थी, वेब पर आजकल की सारी प्रमुख वीडियो साइट्स में से YouTube सबसे सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट है। यहाँ प्रतिदिन लाखों वीडियों अपलोड और शेयर की जाती हैं, जिसमें मूवी के ट्रेलर से लेकर घरेलू नुस्खे की वीडियो तक और भी बहुत कुछ शामिल हैं। कोई भी व्यक्ति जिसके पास कोई वीडियो या कुछ शेयर करने जैसा कुछ हो तो वह इन्टरनेट की सहायता से कर सकता है, फिर चाहे वो बड़े बजट वाली कोई आर्गेनाईजेशन हो या फिर कोई एक व्यक्ति जिसके पास केवल एक वीडियो कैमरा हो। YouTube गूगल के द्वारा चलाई जाती हैं। और यह उनकी सारी प्रॉपर्टी में से यह एक प्रमुख हिस्सा है। YouTube वेब पर पहली कोई ऐसी कोई साईट है जहाँ इतनी भारी मात्रा में वीडियो शेयर किये जाते हैं, और यह लगभग हर देश में उपलब्ध है और इसके अन्दर पचास से भी ज्यादा भाषाएं दी गयीं हैं। कोई भी व्यक्ति यहाँ कैसा भी वीडियो शेयर कर सकता है।
YouTube |
YouTube एक अमेरिकन वीडियो-शेयरिंग वेबसाइट है जिसका मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया, यूनाइटेड स्टेट्स में स्थित है। फरवरी 2005 में यह सर्विस पहले पे पाल (PayPal) में काम करने वाले तीन लोगों द्वारा बनायी गयी थी। वर्ष 2006 में, गूगल ने इसको US$10.65 लाख में खरीद लिया। यह साईट आपको वीडियो अपलोड, देखने, रेटिंग देने, और शेयर करने, और कमेंट करने की सुविधा प्रदान करती है। यह वीबीएम, एच.264/एमपीईजी-4 ऐवीसी, और एडोब फ़्लैश वीडियो तकनीक की मदद लेते हुए विभिन्न प्रकार के लोगों और कॉर्पोरेट सेक्टर द्वारा अपलोड किये गए विडियों का संग्रह प्रदान करता है। वीडियो क्लिप, टीवी शो वीडियो, गानों के वीडियो, ऑडियो रिकॉर्डिंग, मूवी के ट्रेलर, और दूसरी चीज़ें जैसे वीडियो ब्लॉग्गिंग, छोटी विडियों, और शिक्षा पर आधारित वीडियो, अत्याधि यहाँ बहुत कुछ उपलब्ध है।
YouTube-
पर ज्यादातर विषय लोगों के द्वारा ही अपलोड किया जाता है, लेकिन मीडिया कारपोरेशन जैसे की सीबीएस, बीबीएस, वेवो, हुलु, और YouTube पार्टनरशिप प्रोग्राम का हिस्सा होते हुए दूसरे सेक्टर भी अपनी सामग्री को YouTube द्वारा लोगों के बीच प्रस्तुत करते हैं। जिन लोगों ने रजिस्टर नहीं किया है वो केवल वीडियो देख सकते हैं, वहीँ दूसरी ओर जिन लोगों ने रजिस्टर किया हुआ है वो अनगिणत वीडियो अपलोड कर सकते हैं और साथ ही कमेंट भी कर सकते हैं। कुछ वीडियो जो थोड़ी आक्रामक या घ्रणास्पद होती हैं उनके लिए पहले तो आप एक रजिस्टरड यूजर होने चाहिए और साथ ही आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए। वर्ष 2016 में, अलेक्सा इन्टरनेट (वेब ट्रैफिक पर निगरानी रखने वाली कंपनी) ने इसको दुनिया की दूसरी लोकप्रिय साईट करार किया है।YouTube की कमाई गूगल ऐडसेंस से है, यह एक प्रोग्राम जो लोगों को मुफ्त वीडियो दिखाने से पहले कुछ सेकंड का विज्ञापन दिखाता हैं। YouTube के ज्यादातर वीडियो तो फ्री होते हैं, लेकिन इसमें कुछ अपवाद भी हैं, जिसके अन्दर सब्सक्रिप्शन पर आधारित प्रीमियम चैनल हैं, रेंटल पर फ़िल्में उपलब्ध हैं, साथ ही साथ YouTube रेड भी इनकी एक विशेषता है जिसमें आप विडियो को ऑफलाइन सेव करके उसे बाद में देख सकते है, अन्य सब्सक्रिप्शन जिसमें बिना विज्ञापन के सुविधा उपलब्ध होती है और या कुछ ऐसे वीडियो जो कि इनकी खुद की टीम के द्वारा बनाये गये होते हैं।
वर्ष 2014 में, YouTube ने बताया कि हर एक मिनट में उनकी साईट पर 300 घंटे की नयी वीडियो अपलोड होती हैं, पिछले साल की तुलना से तीन गुना ज्यादा वीडियो अपलोड हुए है, और जिसका ¾ हिस्सा अमेरिका के बाहर से आया हैं। प्रत्येक महीने 8000 लाख लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं।
YouTube की अन्य कई विशेषताएं है जो इसे विश्व की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट में से एक बनाती है:-
1) प्लेबैक विकल्प
2) अपलोडिंग
3) क्वालिटी व् फॉर्मेट
4) 3 डी वीडियो
5) 360^o वीडियो
6) स्थानीयकरण
7) प्लेटफार्म
8) यूट्यूब रेड
यूट्यूब से जुड़े अन्य पोस्ट पढने के लिए हमारे साथ बने रहें |
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
- पासपोर्ट स्थिति ऑनलाइन कैसे जांचें- How to chack passport status online -
- Flight कैसे ट्रक करे-How to Truck Flight
- अपनी पेंशन पासबुक देखें You can check your member id or account number and your passbook -
- MP eDistrict आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र का क्रमांक खो जाने पर कैसे निकले-
- GOOGLE ऐडसेंस से कमाई कैसे होती हैं-
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment