https://dashboard.paytm.com/
Paytm For Business App को short में Paytm Business App भी बोलते है सबसे जरुरी बात ये है की Paytm For Business App App एक New App है जिसे Paytm ने Small Business Owners को ध्यान में रखकर Launched किया है
आप सोच रहें होंगे की जब पहले से ही Paytm की एक App मौजूद है जिससे आपके सभी काम जैसे की bills pay करना, Movie Ticket Book करना, Payment Receive करना इत्यादि काम कर रहे थे तो इस New Paytm For Business App की क्या जरूरत है?
paytm for business app |
आपका ये सोचना बिलकुल जायज है लेकिन जैसा की मैंने आपको बताया की Paytm business app को सिर्फ और सिर्फ Business Owners के लिए बनाया गया है यानी अगर आप कोई भी और किसी भी तरह का business चलते हो तो ही आपको इस app को अपने mobile में use (install) करना है otherwise नही.
यानी अगर आपका कोई भी business नही है तो आपको Paytm For Business App को अपने mobile में install करने की कोई जरूरत नही है और आप अभी तक जो Paytm app use कर रहे थे उसी को करते रहिये लेकिन अगर आप एक business onwer है या Paytm For Business App के बारे में जानना चाहते हो तो इस post को पूरा जरुर पढ़ें.
Paytm For Business App क्या है –
Mr. Vijay Shekhar Sharma ने August 2010 में Paytm को launch किया गया था. Paytm शुरुआत सिर्फ एक Online Mobile Recharge App था लेकिन धीरे-धीरे इसमें नये-नये Features Add होते चले गये और आज Paytm पूरा Bank बन चुका है.
अभी कुछ दिन पहले ही Whatsapp ने अपना What sapp Business App launched किया है और ये app भी small business owners को ध्यान में रखकर बनाया गया है अब ऐसे मैं India की सबसे बड़ी e-wallet company कैसे पीछें रह सकती है इसलिए Paytm ने भी अपना Paytm For Business App कर दिया है.
India को Cashless society की तरफ ले जाने में Paytm को बहुत बड़ा योगदान है और अपने इसी mission को आगे बढ़ाने के लिए Paytm ने Merchants (व्यापारियों) के लिए Paytm For Business App को बनाया है और इस app में ऐसे features है जिसकी help से merchants को अपना business को Cashless करने में बहुत मदद मिलेगी.
Paytm For Business App की help से Merchants कुछ ही seconds में अपना Paytm QR code generate कर सकते है और उस QR code को अपने customers से scan करा कर payments receive कर सकते हो.
paytm for business app |
Normal Paytm app में आप month में सिर्फ maximum 20,000 Rs/- से ज्यादा payment receive नही कर सकते हो लेकिन Paytm for business app में ये limit 50,000 Rs/- है और आप इस limit को increase भी करवा सकते हो.
Paytm For Business App - India की 10 regional languages को support करती है यानी इस app को आप अपनी local language में भी use कर सकते हो. इस app में आप payment को track कर सकते हो, banking settlements को daily, weekly या monthly basis पर filter करके देख सकते हो.
Normal Paytm app की तरह इस New Paytm For Business App में भी messenger feature को integrated किया गया है और उसकी help से आप अपने customers को business product photos और videos, live location share कर सकते हो.
Paytm For Business App का सबसे अच्छा feature मुझें ये लगा की जिसकी वजह से मुझे लगा की हाँ ये Normal Paytm App से थोडा अलग है और वो feature ये है की आप Paytm business app में मौजूद Amount को 0% charge पर अपने bank account में transfer कर सकते हो.
Normal Paytm app में मौजूद amount को जब आप bank account में transfer करते हो तो आपको 2% तक charge देना पड़ता है और एक small business merchant के लिए ये 2% charge बहुत महंगा पडता है. इसलिए मुझे लगता है अब normal paytm users भी Paytm business app use करेगा.
Click Here
No comments:
Post a Comment