दोस्तों, ईपीएफओ ने कर्मचारियों के पीएफ पासबुक में दो नए अपडेट किए हैं, जिसके बारे में आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि वह दो नए अपडेट क्या है| इसके पहले आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले EPFO ने पीएफ पासबुक और पीएफ क्लेम देखने का तरीका में नया अपडेट जारी किया था जहां पर pf claim status को pf passbook वाले पोर्टल पर स्थानान्तरित कर दिया गया था| क्योंकि पहले “pf claim status” बिना यूएएन पासवर्ड के भी देखा जा सकता था| जिसमें प्राइवेसी की समस्या खड़ी हो सकती थी| इस वजह से इसे मेंबर पासबुक वाले पोर्टल पर स्थानांतरित कर दिया गया, जहां पर पासबुक देखने के लिए यूएएन पासवर्ड की भी आवश्यकता होती है|
ईपीएफ पासबुक में दो नए अपडेट
दोस्तों,इसी तरह ईपीएफओ ने पीएफ पासबुक में भी दो नए अपडेट किए हैं और यह अपडेट क्या है चलिए हम आपको बताते हैं-
दोस्तों,इसी तरह ईपीएफओ ने पीएफ पासबुक में भी दो नए अपडेट किए हैं और यह अपडेट क्या है चलिए हम आपको बताते हैं-
epfo |
जी हां, दोस्तों यदि आप पहले के पीएफ पासबुक को देखेंगे तो वहां पर विवरण में महीनों का क्रम ‘ऊपर से नीचे’ की ओर होता था अर्थात आप को सबसे ऊपर सबसे पुराने कंट्रीब्यूशन दिखाई देती थी, और सबसे नीचे आपको सबसे नई महीने की कंट्रीब्यूशन दिखाई देती थी| लेकिन यदि आप नया पासबुक डाउनलोड करते हैं तो उसमें पहले की पीएफ पासबुक के उलट विवरण में महीनों का क्रम ‘नीचे से ऊपर’ की ओर प्रस्तुत किया गया है अर्थात आपको पुराने महीनों का पीएफ कंट्रीब्यूशन सबसे नीचे और नए महीने का पीएफ कंट्रीब्यूशन सबसे ऊपर दर्शाया जाएगा|
2. पीएफ पासबुक में दूसरा अपडेट- यह किया गया है कि आपको पहले के पीएफ पासबुक में कहीं पर भी यूएएन नंबर नहीं दर्शाया गया था, किंतु फिलहाल यदि आप नया pf passbook डाउनलोड करते हैं तो office name के नीचे आपको मेंबर का “UAN NUMBER” भी दिखेगा| जिससे आप पता लगा सकते हैं कि यह पासबुक किस यूएएन नंबर का है, पहले के पुराने पासबुक में आपको यह पता लगाना मुश्किल होता था कि यह पीएफ नंबर किस यूएएन नंबर में लिंक है और नए पासबुक से आपको यह बड़ी आसानी से पता चल जाएगा|
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
- EPFO ACCOUNT की KYC कैसे करें?
- UAN Password बदलने के लिए पांच steps हैं। (EPFO)
- मिस्ड कॉल सेवा EPF बैलेंस जानने के का ये सबसे आसान तरीका
- UAN नंबर एक्टिवेट कैसे करें? (EPFO)
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++
No comments:
Post a Comment