How to activate UAN number? (EPFO) - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Thursday 1 August 2019

How to activate UAN number? (EPFO)

For this, you should have your UN number.(इसके लिए आपके पास अपना यूएन नंबर होना चाहिए)

1.तो इसके लिए सबसे पहले आप यूएएन पोर्टल में जाए| पोर्टल के होम पेज में जाने पर आपको सबसे नीचे की ओर ACTIVATE UAN और  KNOW YOUR UAN का ऑप्शन दिखाई देगा-
How to activate UAN number? (EPFO)
How to activate UAN number? (EPFO)



2.यहां पर आपको “ACTIVATE UAN” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है| यहां क्लिक करने के बाद आपके पास दूसरा पेज ओपन हो जाएगा|


How to activate UAN number? (EPFO)
How to activate UAN number? (EPFO)

3.यहां पर आपको अपना यूएएन नंबर दर्ज करना है| अगली ऑप्शन पर आप अपना नाम, जन्म तिथि तथा मोबाइल नंबर और ईमेल ID हो तो ईमेल ID भरकर कैप्चा कोड भर दीजिए|

4.उसके बाद “Get Authorization Pin” वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए| यदि आपका दर्ज क्या हुआ सभी जानकारी सही होगा तथा epfo में रजिस्टर्ड जानकारी से मेल हो जाएगा, तो आपको एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर मिल जाएगा|

5.उसके बाद इस ओटीपी को दर्ज कर देने के बाद जब सबमिट करेंगे, तो आपका यूएन एक्टिवेट हो जाएगा तथा इसकी पुष्टि दूसरे पेज में आप को दर्शा दी जाएगी और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेज दिया जाएगा| जिसके बाद आप यूएएन पोर्टल के होम पेज में जाकर अपना यूएन नंबर तथा आपके मोबाइल नंबर पर भेजा गया पासवर्ड enter कर लॉगिन कर सकते हैं|


SMS KE JARIYE UAN ACTIVATE KAISE KARE? SMS भेजकर यूएएन नंबर एक्टिवेट कैसे करते हैं?

जी हां, दोस्तों जिन लोगों के पास स्मार्टफोंस या फिर कंप्यूटर्स उपलब्ध नहीं हैं, वही अपने साधारण मोबाइल से भी SMS भेज कर अपना “uan number activate” कर सकते हैं| इसके लिए उनके पास यूएन नंबर के साथ PF नंबर होना जरूरी है और इन दो नंबरों की मदद से मैसेज भेज कर अपना यूएन नंबर एक्टिवेट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने मैसेज बॉक्स में जाना है और नीचे बताए अनुसार मैसेज टाइप करना है-

EPFO HO><12 digit uan number><22 digit pf number

यहां पर EPFO HO के बाद आपको SPACE देना है फिर अपना 12 अंक का यूएएन नंबर दर्ज करना है फिर स्पेस देना है और अपना 22 अंक का PF नंबर दर्ज करना है|

बहुत सारे लोगों को शंका हो रही होगी कि 22 अंक का PF नंबर किस प्रकार का होता है| तो दोस्तों में आपको बता दूं कि आपका जो वास्तविक PF नंबर होता है वह दरअसल 22 अंक का ही होता है नीचे देखकर आप इसे समझ सकते हैं- 

उदाहरण के लिए

MH/BAN/0012345/000/0012345

तो इस प्रकार है आपका 22 अंक का PF नंबर हो गया| अब आप उपरोक्त विधि के अनुसार मैसेज टाइप करें उदाहरण के लिए-

EPFO HO 100111111111 MHBAN00123450000012345

इस तरह का मैसेज आप अपने मैसेज बॉक्स में टाइप कर लेने के बाद इसे भेज दें नीचे दिए गए नंबर पर

7738299899 पर

आपका मैसेज सेंड हो जाने के बाद आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपको आपका यूएएन नंबर एक्टिवेट हो जाने का दर्शा दिया जाएगा यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि होगी तो आप का यूएन एक्टिवेट ना होने का भी मैसेज एवं कारण बता दिया जाएगा|


MAI APNA UAN NUMBER ACTIVATE NAHI KAR PA RAHA HU KYO? मैं अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट नहीं कर पा रहा हूं क्यों?


प्रिय पाठकगण यूएएन नंबर एक्टिवेट करना इतना आसान और सरल होने के बावजूद कई लोग अपना यूएएन नंबर एक्टिवेट नहीं कर पाते हैं या तो फिर अपने UAN NUMBER ACTIVATE करने में परेशानी होती है तो चलिए मैं आपको बता देता हूं कि यूएएन नंबर किन कारणों से एक्टिवेट नहीं हो पाता है या फिर इसे एक्टिवेट करने में परेशानियां होती हैं-

1. यदि आपका EPF में दर्ज डिटेल आपके डॉक्यूमेंट के डिटेल से मेल ना खा रहा हो- तो आप अपना यूएएन एक्टिवेट(UAN ACTIVATE) नहीं कर सकते हैं \जरुरी है इसके लिए कि आपका नाम, जन्म तिथि तथा मोबाइल नंबर EPF में दर्ज जानकारी के मुताबिक हो| यदि आपका इनमें से किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो आप उसे सुधरवा ले|

2.  EPF office में अपनी गलत जानकारी दर्ज करना - कई बार हम अपने नियोक्ता को गलत जानकारी प्रदान करते हैं या हम फॉर्म भरते समय ध्यान नहीं रखते हैं, जिसके कारण हमारे नाम में त्रुटि, जन्मतिथि में त्रुटि या हमारे मोबाइल नंबर में त्रुटि के कारण होता है। हमारे दस्तावेज़ से  EPF office में दर्ज जानकारी का मिलान नहीं किया जाता है, जिसके कारण online process संभव नहीं है।



3. कैप्चा कोड(CAPTCHA CODE) गलत डाल देना– कई बार हम सारी जानकारियां सही करने के बाद जो कैप्चा कोड दिया जाता है हम उसे गलत तरीके से भर देते हैं जिसकी वजह से भी हमारा अनुरोध विफल कर दिया जाता है इसलिए आप को ध्यान रखना है कि CAPTCHA CODE में जिस तरह के अंक छोटे बड़े या तो फिर संख्या में जिस प्रकार से दिखाए गए हो उसी तरह खाली बॉक्स में भरना है|

No comments:

नया पोस्ट