How to check Aadhar card status आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें
Aadhar card बनवाने का आवेदन करने वाला व्यक्ति UIDAI की वेबसाइट पर अपने Aadhar card का Status check कर सकता है. ऐसा करने के लिए उसके पास Acceptance Slip होनी चाहिए. यह स्लिप एनरोलमेंट के वक्त मिलती है.याद रहे कि अगर आपने आधार कार्ड के आवेदन के समय अपना मोबाइल नंबर दिया है तो UIDAI आधार जनरेट हो जाने पर आपको SMS भेजेगा.
UIDAI की वेबसाइट पर कैसे चेक करें स्टेटस-
STEP 1 : पर जाएं
STEP 2 : वेबसाइट में 'माई आधार' टैब के अंदर 'चेक आधार स्टेटस' पर क्लिक करें.
STEP 3 : आपको अपना एनरोलमेंट आईडी डालना होगा. यह आईडी 14 अंकों की होती है.
STEP 4 : कैप्चा कोड दर्ज करें और 'चेक स्टेटस' पर क्लिक करें.
STEP 4 : कैप्चा कोड दर्ज करें और 'चेक स्टेटस' पर क्लिक करें.
How to check Aadhar card status |
STEP 5 : यहा 2 प्रकार का स्टेट्स आएगा आधार जेनरेट हो गया है या कैन्सल हो गया है
- यदि आधार जेनरेट का स्टेट्स आए तो डाउन्लोड कर सकते हो
- नहीं तो कैन्सल का तो दुबारा बनवाना होगा
तो आप इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर फोन नंबर आधार डेटा के साथ रजिस्टर है तो इसे अपने मोबाइल पर भी डाउनलोड कर सकते हैं.