Mobikwik से Mobile Recharge कैसे करें? - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Tuesday 15 December 2020

Mobikwik से Mobile Recharge कैसे करें?

मोबिक्विक से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें हिंदी में?

नमस्कार, भारत में आज भी बहुत से ऐसे लोग है जो Internet तो चलाना जानते है, लेकिन अपना मोबाइल फोन Telecom शॉप से ही रिचार्ज करवाते हैं |और वहाँ आपको रिचार्ज Amount के पुरे पैसे देने होते हैं| लेकिन में यहाँ आपको पुरे पैसे नहीं देने है इसके लिए नहीं कह रहा हूँ,बल्कि आपको ये बताना चाहता हूँ |अगर आप अपना mobile phone घर से यानि अपने मोबाइल phone से ऑनलाइन रिचार्ज करते हैं |तो आपको अच्छा कैशबैक मिल जाता हैं जो 2 रूपए से लेकर 200 रूपए हो सकता हैं |लेकिन ऐसा करने के लिएँ आपको ये जानकारी ध्यान से पढनी हैं |
तो चलिए शुरू करते हैं |  वैसे आपने Mobikwik के बारे में सुना तो होगा, अगर आपने इसके बारे में कुछ भी नहीं सुना तो आज में आपको थोडा सा इसके बारे में बता देता हूँ |

Mobikwik से Mobile Recharge कैसे करें?
Mobikwik से Mobile Recharge कैसे करें?


Mobikwik क्या हैं ?

मोबिक्विक एक डिजिटल Payment Company हैं |जिसकी मदद से आप ऑनलाइन payment कर सकते हैं |जैसे ऑनलाइन मोबाइल,DTH रिचार्ज करना, बिल जमा करना, रेलवे टिकिट बुक करना आदि काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं |
इसे e-वॉलेट भी कहते हैं, जो कभी चोरी नहीं हो सकता |

Mobikwik से Mobile Recharge कैसे करें ?

Mobikwik से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना बहुत आसान हैं,लेकिन इससे रिचार्ज करने के लिएँ | आपका मोबिक्विक पर Account होना बहुत जरुरी हैं 
अब आपको ये step follow करनी हैं |
Step@1

1. सबसे पहले Mobikwik की Official वेबसाइट या App पर जायें |
2 अब अपने Email/Mobile Number और पासवर्ड से Sign in करें |
Step@2

Mobikwik से Mobile Recharge कैसे करें?
Mobikwik से Mobile Recharge कैसे करें?


1 अपनी सिम का प्रकार Select करें | जैसे प्रीपेड

2 अब मोबाइल icon के सामने अपना mobile नंबर लिखें |जैसे 1234567890
3 अपनी सिम का company नाम चुने |जैसे Reliance GSM
4 अब आपको सिम का राज्य Select करना हैं |जैसे राजस्थान

5 रूपए icon के सामने रिचार्ज Amount लिखें |जैसे 93
6 अब आपको Recharge Now बटन पर click करना हैं |
Step@3

Mobikwik पर Promo Coupon Apply कैसे करें ?


Cyber City Point


1 अब आप अपने Promo Code को टाइप करें |जैसे FAST50
Promo कूपन देखने के लिएँ आप इसी ब्लॉग के footer में एक बॉक्स देख सकते हैं |उसमे सभी company के ऑफर हैं |
2 कूपन कोड टाइप करने के बाद Apply link पर click करें |

3 अब आपको Pay बटन पर click करें |
Success Step@4

अब आपका mobile phone ऑनलाइन रिचार्ज हो गया है |लेकिन इस लेख से related आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment करे पूछ सकते हैं | तो ऐसी न्यू जानकारी free में पाने के लिएँ subscriber करें | और इस पोस्ट को अपने दोस्तों को भी share करें |जिससे की आपके मित्र भी ऑनलाइन अपना-अपना phone घर से रिचार्ज कर सके |और पैसे बचा सके |

नया पोस्ट