मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल से ऑनलाइन माईग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ? - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Wednesday 31 July 2019

मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल से ऑनलाइन माईग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ?

जानिए मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल(mp open board) से ऑनलाइन माईग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ?
Ruk-Jana-Nahi Yojana 
वर्ष 2016 में mp board की कक्षा 10 वीं में दो से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण तथा कक्षा 12 वीं में एक से अधिक विषय में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को mp open board द्वारा "रुक जाना नहीं" योजना अंतर्गत अवसर दिया गया, जिसके प्रथम एवं द्वितीय चरण की परीक्षा का result घोषित हो चूका है तथा तृतीय चरण की परीक्षा वर्तमान में चल रही है। 
Migration Certificate Ruk-Jana-Nahi Yojana
Migration Certificate Ruk-Jana-Nahi Yojana


http://www.mpsos.nic.in/


"Ruk-Jana-Nahi" में 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुनः mp board में आने हेतु migration certificate की जरूरत होगी। प्रथम चरण में उत्तीर्ण कई विद्यार्थी migration certificate के लिए परेशान हो रहे थे। mp बोर्ड में आने के लिए migration certificate अनिवार्य होने से उन्हें ग्राह्यता में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यही स्थिति open से 10 वी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की भी थी। माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ओपन बोर्ड के भोपाल स्थित कार्यालय जाना पड़ रहा था।

How To Get a Migration Certificate

MP Open Board ने विद्यार्थियों की इस परेशानी को देखते हुए उत्तीर्ण विद्यार्थियों को Online Migration Certificate की सुविधा प्रारम्भ की है। छात्र/छात्रा जिन्हें migration certificate की आवश्यकता है, वे अब mp open board की वेबसाइट http://www.mpsos.nic.in से ऑनलाइन माइग्रेशन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते है। इसके लिए उन्हें mp open बोर्ड की website पर जाकर वहाँ अपना Roll Number दर्ज कर login करना होगा, उन्हें ऑनलाइन migration certificate प्राप्त हो जाएगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं। 

आगे आपको इसके लिए link दी जा रही है, जिस पर क्लिक करके आप सीधे बोर्ड की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। जहाँ अपना Roll Number (mp open board द्वारा जारी रोल नम्बर) दर्ज कर online migration certificate download कर सकते हैं।


Ruk Jana Nahi Migration Certificate रुक जाना नहीं योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ हुई है, इस योजना का उद्देश्य कक्षा 10 वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को शिक्षा की निरन्तरता बनाए रखने का अवसर देना है. इस योजना के अंतर्गत आयोजित परीक्षाओं के माईग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की लिंक आगे दी जा रही है

Conclusion -

तो दोस्तों आज की Post में आपको मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल से ऑनलाइन माईग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ? जानकारी मिली.. 


दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी Comment Box में Comment आरके बताए और इस पोस्ट पर आपका कोई सुझाव है तो वो भी ज़रुर बताए।

No comments:

नया पोस्ट