Axis Bank Account Opening: जानें, कैसे खुलेगा AXIS BANK में SAVING ACCOUNT - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Tuesday, 30 July 2019

Axis Bank Account Opening: जानें, कैसे खुलेगा AXIS BANK में SAVING ACCOUNT

axis bank asap

आज हम आपको बताने जा रहे है Axis Mobile App Kaise Use Kare यदि आप भी 
                Axis Bank के ग्राहक है और Axis Mobile App का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन आपको 
               इसकी जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है। क्योंकि आज आप जानेंगे की 
Axis Bank Mobile Banking Kaise Activate Kare 
Axis Mobile Banking Se Paise Kaise Bheje -
भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी।
 इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
Axis Mobile App की मदद से आप बैंक से जुड़े बहुत से काम कर सकते है। आपको बैंक जाने की जरुरत भी नहीं होगी। Axis Bank भारत की बड़ी बैंकों में से एक है। प्रत्येक शहर में इसकी ब्रांच है। यह बैंक बहुत ही अच्छी सर्विस उपलब्ध करवाती है। आप भी अगर बेहतरीन सर्विस का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इस बैंक में अपना अकाउंट खुलवा सकते है।

cyber city point पहले हमें किसी को पैसे भेजने के लिए बैंक जाना होता था और बैंक की लम्बी लाइन में खड़े होना पड़ता था। लेकिन अब हम अपने मोबाइल से ही यह काम कर सकते है। पैसे भेजने के साथ ही हम इस एप्प के द्वारा दूसरी सर्विस का भी फायदा उठा सकते है। तो कैसे आप Axis Mobile App के प्रयोग से इन कामों को कर सकते है यह आज जानेंगे।
तो आइये जानते है Axis Mobile Banking Kya Hai अगर आपका भी Axis Bank में खाता है तो आप Axis Mobile App का प्रयोग कर सकते है। इस App की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए यह पोस्ट Axis Bank Mobile Banking Kaise Register Kare शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े। पोस्ट को अंत तक पढने के बाद ही आपको इसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

Axis Mobile Banking Kya Hai

यह Axis Bank की Services में सबसे बेस्ट सर्विस है। आप Axis Mobile App को डाउनलोड करके इसकी सर्विस का लाभ ले सकते है। यह एप्प Iphone, Android, Windows के लिए भी उपलब्ध है।
इसके द्वारा आप इंटरनेट बैंकिंग की सभी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है, जिसके लिए आपको बैंक भी नहीं जाना होगा। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल के माध्यम से यह कर सकते है।

Axis Mobile App Kaise Download Kare

इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी मोबाइल एप्प डाउनलोड करनी पड़ेगी। नीचे आपको इसका आसान तरीका बताया गया है:
  • Download App – सबसे पहले अपने मोबाइल में Axis Mobile App को डाउनलोड कर ले
  • Install App – डाउनलोड करने के बाद एप्प को इंस्टाल कर ले
  • Open App – अब आप एप्प को ओपन करके इसका इस्तेमाल कर सकते है

Axis Mobile Banking Registration Kaise Kare

Axis Mobile Banking पर रजिस्टर करने के लिए आप नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे:
  • Go To Website

सबसे पहले आपको Axis Bank Site पर विजिट करना है।
  • Click First Time User? Register

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको First Time User? Register पर क्लिक करना है।
  • Enter Customer ID

इस पर क्लिक करने के बाद एक नई Window खुलेगी इसमें अपनी Customer Id Enter करे और Proceed पर क्लिक कर दे।
  • Enter Account Number/Mobile Number

अगली स्क्रीन में आपको अपना Account Number और Registered Mobile Number भरना है।
  • Enter ATM Details

अब आपको अपना Debit Card Number, Pin और Expiry Date Enter करना है। उसके बाद Proceed पर क्लिक करे।
  • Set Login Password

अपना Login पासवर्ड Set करे। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे Enter करे और Submit कर दे।
आप इस तरह से Axis Mobile Banking में रजिस्टर्ड हो चुके है। इस प्रकार आप Axis Bank के Customer Internet Banking के लिए रजिस्ट्रेशन कर Activate कर सकते है।

Axis Mobile Banking Activate Kaise Kare

आप इस पर रजिस्टर हो गए है। अब इस एप्प पर Login करके आप कैसे Mobile Banking Activate कर सकते है आगे जानते है:
  • Open App

एप्प को ओपन करे आपको Login का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे।
  • Verify Mobile Number

अब मैसेज Send करने का Notification शो होगा मतलब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Verify करना है। मैसेज Send होने पर आपके मोबाइल से 2 रूपये काट लिए जाएँगे।
  • Enter Your Name

अब अपना नाम Enter करे।
  • Terms & Condition

I Agree के सामने Tick कर दे और Continue पर क्लिक करे।
  • Enter MPIN

अब आपको MPIN Enter करना है।
  • Confirm MPIN

Confirm करने के लिए फिर से MPIN Enter करे। बस अब Axis Mobile Activation हो गया है। आपकी स्क्रीन पर Mobile Banking का कैसे इस्तेमाल किया जाता है इसके ऑप्शन आएँगे। इसके बाद आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है।

Axis Mobile App Kaise Use Kare-

इस एप्प के इस्तेमाल से आप Fund Transfer, Balance Inquiry, Mini Statement, Mobile Recharge कर सकते है। इन सभी सर्विस का उपयोग करने के लिए यह एप्प काम आता है। आगे जानते है Axis Mobile App का इस्तेमाल आप कैसे करते है:
  • Tap On Account Balance

ऊपर की सभी स्टेप्स को करने के बाद अपने Account Balance की Tab पर क्लिक करे।
  • Tap On Proceed

अब एक Popup Notification मिलेगा इसमें Proceed पर क्लिक कर दे।
  • Enter ATM Card Details

अपने Debit – ATM कार्ड की Details Enter करे।
  • Enter ID/ Password

Net Banking है तो Login ID और Password Enter करे। बस अब आप इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद Axis Mobile App के सभी Features का इस्तेमाल कर सकते है।

Axis Mobile Banking Me Payee Details Kaise Add Kare



Axis तथा दूसरे बैंक में Money Transfer करने के लिए सबसे पहले Beneficiary Payee Add करते है। इसके बाद आप Money Transfer कर सकते है। तो सबसे पहले जानते है की Axis Mobile Banking Me Beneficiary Account Kaise Use Kare:
क्या आपने यह पोस्ट पढ़ी: DigiLocker Kya Hai? DigiLocker Me Document Kaise Upload Kare – जानिए DigiLocker Account Delete Kaise Kare संक्षिप्त में!
  • Log In App

सबसे पहले Axis Mobile App में लॉग इन करे।
  • Click Fund Transfer

लॉग इन करने के बाद आपको सबसे Last में Fund Transfer का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करे।
  • Click Add Payee

इसके बाद आपको Add Payee का Tab दिख रहा होगा उस पर क्लिक करे:
  • Add Payee – अब एक Popup Open होगा। जिसमें 3 ऑप्शन Show होंगे।
  • Axis Bank Cutomer – अगर आप Axis Bank के ग्राहक को Fund Transfer करने के लिए Beneficiary Add करना चाहते है तो Axis Bank Customer की Tab पर क्लिक करे।
  • Other Bank Customer – और अगर किसी दूसरे बैंक के कस्टमर को Money Transfer करना चाहते है तो Other Bank Customer पर क्लिक करे।
  • Mobile Payee (P2P) – और यदि Mobile Payee Add करना चाहते है तो Mobile Payee (P2P) पर क्लिक करे।
  • Enter Payee Account Details


इसके बाद आपको Payee Account Details Enter करना है। सभी Details को सही-सही भरने के बाद Add के बटन पर क्लिक करे।
  • Confirm Payee Details

अब आपको Payee Details Confirm करना है तो Details को पूरी Check करने के बाद Confirm पर क्लिक कर दे।
  • Enter MPIN

Confirm करने के बाद MPIN Enter करे।
  • Enter OTP

आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आएगा उसे यहाँ Enter करे और Continue पर क्लिक कर दे। बस आपने Beneficiary Account Add कर लिया है अब आप Fund Transfer कर सकते है।

Axis Mobile Banking Se Money Transfer Kaise Kare

Beneficiary Account Add करने के बाद आप Money Transfer कर सकते है:
  • Open App

सबसे पहले एप्प को ओपन करे। Last में Fund Transfer की बटन दिखेगी उस पर क्लिक करे।
  • Select Bank

Fund Transfer पर क्लिक करने के बाद आपको बैंक सिलेक्ट करना है।
  • Select Customer

आपकी स्क्रीन पर जितने भी Payee Add होंगे उनका नाम दिखेगा। आप जिसे Money Transfer करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
  • Enter Details

अब आपको कुछ Details Enter करनी है:
  • Amount – जितना Money ट्रान्सफर करना है वो Amount Enter करे।
  • Remarks – कारण बताये की आप Money क्यों ट्रान्सफर कर रहे है।
  • Payment Options – Payment Option सिलेक्ट करे।
  • Confirmation Payment

आपको Payment Confirmation करना है। Amount और Payee Details Check करने के बाद Confirm पर क्लिक कर दे।
  • Enter MPIN

Confirm करने के बाद Axis Mobile का MPIN Enter करे। बस अब आपका Fund Transfer हो गया है। आप इस तरह से Axis Mobile App से Fund Transfer कर सकते है।

Axis Mobile App Ke Features

Axis Mobile App में आपको क्या Features मिलते है यह हम आगे जानेंगे:
  • अपने Account की सभी Details को देख सकते है। Mini Statement, Transaction Details आपकी Saving, Current और क्रेडिट कार्ड अकाउंट की Details जान सकते है।
  • आपके Loan Account Details और Deposits आसानी से Access हो जाते है।
  • आप इसमें तुरंत Fund Transfer कर सकते है। Neft और Imps के द्वारा Axis Bank और दूसरे बैंक के ग्राहकों को।
  • अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। डाटा कार्ड और Dth Connection की सुविधा देता है।
  • आज की पोस्ट के माध्यम से आपने जाना Axis Mobile Banking Kya Hai इसके साथ ही Axis Mobile Banking Se Paise Kaise Bheje यह भी आपने जाना। आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
    Axis Bank Mobile Banking Kaise Activate Kare यह जानने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Axis Mobile App Ke Features भी आज की पोस्ट के द्वारा आप जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।

    इस पोस्ट की जानकारी आप अपने फ्रेंड्स को भी दे। तथा सोशल मीडिया पर भी यह पोस्ट Axis Mobile App Kaise Use Kare ज़रुर शेयर करे। जिससे ज्यादा लोगों के पास यह जानकारी पहुँच सके। हमारी पोस्ट Axis Mobile Banking Registration Kaise Kare में आपको कोई परेशानी है या आपका कोई सवाल है इस पोस्ट से सम्बन्धित तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते है। हमारी टीम आपकी मदद ज़रुर करेगी।
    अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी  की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

No comments:

नया पोस्ट

Csc Center Dureha Nagod Satna

Cyber City Point