IP Address क्या है इसके Versions Types IP Address Kaise पता करे? - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Monday, 13 January 2020

IP Address क्या है इसके Versions Types IP Address Kaise पता करे?

IP Address क्या है और किसी का IP Address कैसे पता कर सकते है? इसका आसान सा जवाब होता है Internet Protocol Address. कुछ लोग इसे IP number, Internet address के नाम से भी जानते हैं.



ये एक ऐसा link होता है जिससे की आपका Device internet से connect हो पाता है, दूसरे Devices के साथ communicate कर पाता है. जैसे की नाम से ही जानते है की यह एक Address होता है. ऐसे में अगर आपको IP एड्रेस क्या है, यदि पता नहीं है तो घबरा ने की कोई भी जरुरत नहीं है. क्योंकि आपके जैसे करोड़ों लोग है जो की computer का इस्तेमाल करते हैं और उन्हें असल में ये नहीं पता है की आई-पी एड्रेस से क्या है. वैसे इसमें कोई बुराई नहीं है क्योंकि भले ही आपके system को Internet के साथ connect करने में इसका सबसे बड़ा योगदान है. IP Address को Internet का passport भी कहा जाता है, वैसे एक आम यूज़र को इसके बारे में जानना उतना जरूरी नहीं होता है. लेकिन एक smart user होने के लिए आपको इस technology के विषय में कुछ जानकरी तो अवश्य ही रखनी चाहिए.
IP Address क्या है इसके Versions Types IP Address Kaise पता करे
What is IP Address

What is IP Address (IP Address क्या है):-

IP address का Full Form है Internet Protocol address. यह एक identifying number होता है एक piece of network hardware का. एक IP address के होने से ये एक Device को allow करता है दूसरे devices के साथ communicate करने के लिए एक IP-based network में जैसे की internet.

IP address, को simply हम “IP” भी कह सकते हैं. यह एक unique address होता है जिससे की एक device को आसानी से identify किया जा सकता है Internet या एक local network में. यह एक system को allow करता है दूसरे system के द्वारा recognize होने के लिए जो की connected होते हैं via Internet protocol. वैसे देखा जाये तो दो primary types के IP address formats अभी मेह्जुद हैं — IPv4 और IPv6.

IP Address क्यूँ इस्तमाल किया जाता है-

IP address एक Networked Device को Identity प्रदान करता है. जैसे की एक घर या Business office को पहचानने के लिए उनकी एक Specific Physical location होनी चाहिए Identifiable Address के साथ, ठीक उसी प्रकार ही एक network में अलग अलग Devices को Differentiate किया जाता है एक दूसरे एक IP Addresses के माध्यम से.
  
यदि process के मदद से Internet में भी Data को भेजा जाता है. वहीँ इसमें एक phone book के बदले में आपका computer DNS servers का इस्तेमाल करता है, Hostname को look up करने के लिए जिससे की उसका IP address पाया जा सके.

(158.111.75.021) को पाने के लिए. बिना किसी IP address attach किये, user का computer ये सोच भी नहीं सकता है की वो आखिर किस चीज़ के पीछे है और वो क्या ढूंढना चाहता है.


Types of IP Address 
कभी IP Addresses के विषय में सुना होगा तब आपको ये ज़रूर से ज्ञात होगा की IP Addresses के भी बहुत से Types होते हैं. जहाँ सभी IP Addresses बने होते हैं numbers और letters के, वहीँ सभी addresses के काम समान नहीं होते हैं.

IP Addresses के types जानते हैं.-
  • Private IP Addresses
  • Public IP Addresses
  • Static IP Addresses
  • Dynamic IP Addresses

बात इतने में ख़त्म नहीं हो जाती है, बल्कि प्रत्येक IP Address के भी दो प्रकार होते हैं IPv4 address और एक IPv6 address.

Private IP Address

IP Address जिनका उपयोग किसी निजी स्थान के भीतर Computers को Assigned करने के लिए किया जाता है, वो भी बिना इंटरनेट में उजागर किये, Private IP Address कहलाते है. 


उदा0 घर में कई सारे कंप्यूटर है, अब उन सभी मे internet इस्तेमाल करने के लिये आप Router का उपयोग करते है. इस स्थिति में आपके राऊटर को एक सार्वजनिक आईपी एड्रेस मिलता है और इससे जुड़े प्रत्येक Device को DHCP Protocol के माध्यम से आपके राऊटर द्वारा एक Private IP Address दिया जाता है.

Public IP Address


इस प्रकार के IP Addresses का इस्तेमाल Network के “outside” में किया जाता है, जिन्हें की ISP द्वारा assign किया गया हो. ये वही Main Address होता है जिसे की आपके Home या Business Network में इस्तेमाल किया जाता है दुनिया भर के networked devices के साथ communicate करने के लिए (जो की है internet). ये एक रास्ता प्रदान करता है आपके Devices को ISP तक पहुँचने के लिए जिससे आप दुनियाभर के Websites और दूसरे Devices के साथ Directly Communicate कर सकते हैं अपने ही Personal Computer से.

दोनों Private IP Addresses और Public IP Addresses या तो Dynamic हो सकते हैं या Static भी हो सकते हैं, इसका मतलब की या तो वो Change हो सकते हैं या नहीं.

Dynamic IP Address:-

 जिस IP Address को एक DHCP Server के द्वारा, Assigned किया जाता है। उसे एक Dynamic IP Address कहते हैं। Dynamic IP Address एक Temporary Internet address होता है। क्यों की यह हर समय पर चेंज होता रहता है।

Static IP Address:-


Static Name से आपको पता चल रहा होगा की ये आईपी Address बदलते नहीं है ये तभी बदलता है जब नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर चाहता है. यह एक फिक्स यानि की परमानेंट आईपी एड्रेस होता है जिसके की डिवाइस और नेटवर्क के बीच अच्छे से कम्युनिकेशन हो पाती है. पब्लिक आर्गेनाईजेशन और लीज्ड कनेक्शन में ज्यादा टार Static आईपी Address ही दी जाती है क्योंकि यहाँ पर स्थैतिक यानि की फ़िक्स आईपी Address की जरुरत होती है. Static आईपी Address महँगा होता है.Static आईपी एड्रेसकम सिक्योर माना जाता है क्योंकि इससे ट्रैक करना आसान होता है.



IP Address Kaise पता करे-

अलग अलग Devices और Operating Systems को Unique Steps की जरुरत होती है IP address को ढूंढने के लिए. वैसे इसे (Public IP Address और Private IP Address) पाने के लिए अलग-अलग Steps हैं, जिन्हें हम आगे जानेंगे.
IP Address Kaise पता करे,IP Address क्या है इसके Versions Types IP Address Kaise पता क
IP Address Kaise पता करे
Public IP Address:-
आपके Router के IP Address को ढूंढना बहुत ही आसान होता है, जिसके लिए आप कोई भी sites जैसे की WhatsMyIP.org, या WhatIsMyIPAddress.comका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये sites सभी network-connected device के साथ काम कर सकते हैं जो की एक web browser को support करती है, जैसे smartphone, iPod, laptop, desktop, tablet, इत्यादि.

Private IP Address:-

वैसे किसी Specific Device की Drivate IP Address को जानना इतना आसान नहीं होता है.

Windows में, आप अपने Device की IP address का पता via Command Prompt कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बस ipconfig command का ही इस्तेमाल करना पड़ेगा.

Linux users को इसके लिए अपने system में एक Terminal window को launch करना होता है और enter करें command hostname – I(जिसमें capital “i” का इस्तेमाल होता है) ifconfig, या ip addr show.

वहीँ macOS, में आप command ifconfig का उपयोग कर सकते हैं आपकी local IP address को पाने के लिए.

iPhone, iPad, और iPod touch devices में आप private IP address को देख सकते हैं Wi-Fi Menu में Settings app के द्वारा. इसे देखने के लिए, आपको tap करना होगा small “i” button को जो की network जिससे आप connected हों उसके next में होता है.

Android Devices में आप अपना local IP address देखने के लिए-

Settings > Wi-Fi, या Settings > Wireless Controls > Wi-Fi settings का steps follow करना होगा. आपको पर उस network के ऊपर tap करना होता है जिसपर आप होते हैं, जिससे आपको network की सभी information दिखाई पड़ जाती है जिसमें private IP address भी होता है.

IP Address के Versions-

IP Address के अभी तक सिर्फ दो ही Version आये है, जो कुछ इस प्रकार है।


IP Address के Versions,IP Address क्या है इसके Versions Types IP Address Kaise पता करे
IP Address के Versions
  • IPv4 (Internet Protocol Address Version 4)
  • IPv6 (Internet Protocol Address Version 6)


IPv4:- आईपीवी 4 पुराना version हैं, यह हमे 32-bit numerical नंबर की, एक address display करता है। जो एक decimal format में लिखा होता है। जैसे की ip address example हैं, 205.275.148.81 या 192.168.1.1


वैसे- अब IPv4 की जगह IPv6 upgraded IP version को लाया गया है। इसे लाने का सबसे बड़ा कारण यह है की, IPv4 की तुलना में IPv6 ज्यादा नंबरो की IP Addresses प्रदान करता है। दरासल समय के साथ साथ Devices की तादाद भी बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में उन सभी Devices को internet पर connected होने के लिए, एक unique address की जरुरत पड़ती है। इसी कारण की वजह से, IPv6 को लाने की जरुरत पड़ी।


देखा जाये तो IPv4 addresses, हमें केवल 4 billion unique IP Addresses (232) ही प्रदान कर सकता है। वैसे आप कह सकते है की, यह भी बहुत ज्यादा नंबरों का addresses है। लेकिन आज के समय के हिसाब से देखा जाये, तो यह काफी नहीं है। क्यूँ की आज के डेट में internet का इस्तमाल करने वाले, हर एक user के पास एक से ज्यादा अलग अलग devices मौजूद है।


अगर हम दुसरे तरह से सोचें, तो पूरी दुनियाभर में करीब 7 billion people से भी ज्यादा लोग रहते हैं। ऐसे में अगर हर एक व्यक्ति, एक भी device का इस्तमाल करता है। तो भी IPv4, हर किसी को sufficient IP address प्रदान नहीं कर सकता है।


IPv6:- अगर हम बात करे IPv6 की, तो यह करीब 340 trillion, trillion, trillion ip addresses (2128) को support करता है। जो की कुल मिलाकर 340 और उसके साथ 12 zeroes होते है। इसका मतलब यह हुवा की, पृथ्वी पर रहने वाला हर एक इन्सान अगर लाखों devices को एक साथ internet के साथ connect करता है। तो भी हमे IP Addresses की कोई कमी नहीं होगी।


ऐसा नहीं है की, IPv6 से हमे केवल ज्यादा IP Addresses ही मिलता है। बल्कि इसके अलावा भी IPv6 से हमे बहुत सारे benefits मिलते है। जैसे की ये efficient routing प्रदान करता है, साथ ही यह easier administration भी प्रदान करता है। इसके अलावा ये हमे built-in privacy को भी प्रदान करता है।


जैसा की आप जान चुके है, IPv6 में trillions की तादाद में addresses होते है। इसलिए उन्हें hexadecimal के format में display किया जाता है। जैसे की 5fge:1800:4545:5:100:l8ff:ee22:95cf.


Conclusion:-

 मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख What is IP Address पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की Readers को IP Address कैसे पता करे के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जा-ये जिससे उन्हें किसी दूसरे sites या internet में उस article के संदर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है. इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे.
कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर

No comments:

नया पोस्ट

Csc Center Dureha Nagod Satna

Cyber City Point