नमसकर दोस्तो मै हु शालेन्द्र कुमार चौधरी आप जनेगे MPTASS का Registration कैसे करे -
MPTASS Kya Hai Departmental User Profile Registration Process? |
सबसे पहले आपको इस website पर जाना है वह अपनी सारी Dital डालना है और Submit Button पर Click करना है Click करने के बाद आपका Profile Registration हो जाएगा
फिर आपको login करना होगा login करने के लिए इस वैबसाइट पर Click करो
https://www.tribal.mp.gov.in/mptaas/
MPTASS Kya Hai Departmental User Profile Registration Process |
अब आपको login करने के बाद Step By Step
1 Step आपको आधार अनुसार नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर तथा Email Id दर्ज करने के बाद दिया केप्चा कोड दर्ज कर घोषणा पर टिक कर सबमिट पर Click करना है. आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल पर एक OTP आएगा, जिसे दर्ज कर सबमिट वेरीफाई करने पर आप MPTASS Login पेज पर पहुँच जायेंगे.
2 Step MPTASS पर Profile Registration के लिए Login के लिए एक अस्थाई User Name तथा पासवर्ड SMS के माध्यम से प्राप्त होगा. User Name के रूप में Mobile No. तथा SMS द्वारा प्राप्त पासवर्ड का प्रयोग कर लॉग इन करना है. लॉग इन के बाद आपके सामने विकल्प आएगा कि “क्या आपके पास कोषालय का कर्मचारी कोड (HRMIS कर्मचारी आई डी) है?” यदि आपका Employee Code बन चूका है तो Yes पर क्लिक करना है.
3 Step अगले पेज पर आपको अपना आधार नम्बर तथा दिया गया केप्चा कॉड दर्ज कर घोषणा पर टिक करना है. यहाँ आपको ई-केवायसी (e-kyc) के लिए दो विकल्प मिलेंगे. यदि आपके आधार में मोबाइल नम्बर दर्ज है तो वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) अथवा मोबाइल नम्बर दर्ज न होने पर Biometric का विकल्प चयन करना है.यदि आप Biometric का विकल्प चयन करते हैं तो Biometric (फिंगर प्रिंट) मशीन की आवश्यकता होगी. OTP वाला विकल्प चुनने के बाद OTP हेतु रिक्वेस्ट दर्ज करने पर आपके आधार से लिंक मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा. जिसे दर्ज करने पर आधार अनुसार नाम के साथ नया पेज open होगा.
4 Step अपना पता, मोबाइल नम्बर और ईमेल आई डी दर्ज करना है. सुरक्षित करे एवं आगे बढ़े पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको अपना HRMIS ID (ifms से प्राप्त Employee Code) दर्ज कर खोजें पर क्लिक करना है.
5 Step HRMIS ID दर्ज कर खोजें पर क्लिक करने पर IFMS के अंतर्गत दर्ज जानकारी कर्मचारी का प्रकार, कर्मचारी का नाम, पोस्ट का नाम, डीडीओ ऑफिस का नाम, डीडीओ डिस्ट्रिक्ट का नाम, डीडीओ कोड, डीडीओ लोकेशन का नाम, वर्तमान में पदस्थ संस्था / कार्यालय का नाम, वर्तमान में पदस्थ संस्था कार्यालय का कोड, श्रेणी, डेट ऑफ़ जोइनिंग, कैडर का नाम तथा विभाग का नाम आदि प्रदर्शित होगा.
इस प्रकार आपको लॉग इन क्रेडेंशियल बनाए के अंतर्गत नया User ID और Password बनाकर सबमिट करना है. आपका विभागीय उपयोगकर्ता प्रोफाइल पंजीकरण पूर्ण होने का मैसेज शो होगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर User ID और Password SMS के माध्यम से प्राप्त होगा. जिसका प्रयोग कर आप MPTASS पर लॉग इन कर अपनी प्रोफाइल जानकारी को देख व आवश्यकता होने पर अपडेट कर सकेंगे.
===============================================================================================================
- IRCTC का IPO, क्या करना चाहिए निवेश? जानें प्लस-माइनस (-.+)
- सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन या (SEO)
- IMPS क्या है?
- SBI ATM पिन कैसे जेनरेट करें?
- SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- क्या है आयुष्मान भारत योजना-
- <नई लिस्ट> प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 कैसे देखें?
===============================================================================================================
No comments:
Post a Comment