SBI E-Mudra Loan Official Notification
ई मुद्रा लोन लेने के लिए, लोन के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति द्वारा निम्न मानक पूरे किए जाने चाहिए :-
sbi e-mudra lone |
- व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष होनी चाहिए
- व्यक्ति भारत का निवासी हो.
- स्टेट बैंक में अकाउंट होना आवश्यक है
- बैंक के मानकों पर खरा उतरे.
- बैंक से आधार लिंक होना चाहिए और आधार के साथ मोबाइल नंबर लिंक्ड होना आवश्यक है
इसे भी पढे:-पासपोर्ट बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट, खर्च और समय?
इ-मुद्रा (SBI E Mudra) लोन योजना के तहत कितना लोन मिल सकेगा-
- इस योजना के तहत एक हजार से लेकर पच्चास हजार तक का Loan मिल सकेगा.
SBI मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले मुद्रा लोन की वेबसाइट http://emudra.sbi.co.in पर विजिट करें-
- आधिकारिक वेबसाइट खुलते ही आपसे सबसे पहले मोबाइल नंबर माँगा जायेगा |
- मोबाइल नंबर डालने के बाद आप अपना आधार नंबर डालें और गेट OTP पर क्लिक करें| अब आपके आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जो आपको दिए गए स्थान में भरना होगा
- इसके बाद अपना स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया खाता नंबर डालें
- अगला स्टेप होगा लोन राशि डालना | जैसा के आपको बताया गया है अधिकतम लोन राशि 50,000 है तो इससे ज्यादा राशि आप नहीं डाल पाएंगे
इसे भी पढे:-पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें
- इसके बाद प्रोसीड पर Click करें
- अगले पेज में पर्सनल डिटेल जैसे Pan नंबर, शैक्षणिक योग्यता, हाउस ओनरशिप, मासिक आमदनी, परिवार में आश्रित सदस्यों की जानकारी, सोशल केटेगरी, माइनॉरिटी कम्युनिटी इत्यादि भर के प्रोसीड पर क्लिक करें
- अगले पेज में बिज़नेस की जानकारी मांगी जायेगी
- ये सब भरने के बाद आपको अगले पेज में भरी हुई सारी जानकारी दिखाई जायेगी | अगर सब सही लगे तो टर्म और कंडीशन बॉक्स को चेक करके “प्रोसीड तो इ साइन” पर Click कर दें |
- अब अगले पेज में आधार वेरिफिकेशन के माध्यम से इ-साइन किया जाएगा | आपके फ़ोन पर OTP आएगा , OTP डाल कर इ साइन कर दीजिये-
- ये सही से हो जाने पर अगले पेज में आपको कन्फर्मेशन दिखेगा उसके बाद प्रोसीड पर click करें | इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको बताया जाएगा के आपका आवेदन स्वीकार लिया गया है | इसका प्रिंट अवश्य निकल लें |
इसे भी पढे:-प्रधानमंत्री से ऑनलाइन शिकायत कैसे करें?
जरुरी नोट : दोस्तों! ये देखा जा रहा है के कुछ समय से आधिकारिक वेबसाइट खुल नहीं रही है | साथ ही साथ स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से इ-मुद्रा स्कीम की तमाम जानकारी व् सामग्री हटा दी गई है | ये समझ से बाहर है के ऐसा क्यों हुआ है | आशा करते हैं कुछ बाद ऑनलाइन आवेदन दोबारा से लिए जायेंगे.