ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले- - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Saturday 9 November 2019

ऑनलाइन PF का पैसा कैसे निकाले-

जैसा की मैं आपको ऊपर ही बता चुका हूँ PF के पैसे निकालना बहुत आसान है इसके लिए आपको सिर्फ एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के जरूरत होती है जो आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से भर सकते है
Step#1. सबसे पहले आपको EPFO की Official Website पर जाकर अपने UAN और Password के द्वारा खाते में Login करना होता है।
जैसा आप नीचे की फोटो में देख सकते है


PF का पैसा कैसे निकाले
Step#2. UAN खाते में Login करने के बाद Online Services विकल्प पर Click करने के बाद Claim (Form 31,19 & 10C) पर click करना है।
स्क्रीनशॉट को देखेPF का पैसा कैसे निकाले
यदि आपके Account में Aadhar Number, PAN Number और Bank details verified नही है तो आप आगे के Steps follow नही कर पाएंगे इसलिए Online PF Claim करने से पहले UAN खाते में KYC को Update जरूर करें।
Step#3. Claim पर Click करने के बाद आप नए पेज पर पहुच जाएंगे जहा आपकी सामान्य जानकारी दिखेगी जैसे नाम, मोबाइल नम्बर, PAN नम्बर ,आदि।
इस पेज पर आपको अपने बैंक खाते के पीछे के चार अंको को दर्ज करके verify करना होगा।
Note: बैंक खाते का नंबर अच्छे से जांचकर भरे क्योकि इसी बैंक खाते में आपके PF के पैसे आएंगे।
Step#4. जैसे ही आप अपने बैंक खाते को Verify कर देंगे नीचे Proceed For online claim का विकल्प आएगा जिस पर click करके आपको आगे बढ़ना है।
Step#5. अब नए पेज पर आपको अपना Mobile नंबर, UAN आदि जानकरी मिलेगी और नीचे आपको Claim विकल्प का चुनाव करना है।
यहां आपके पास PF  Claim करने के तीन विकल्प होते हैं।
  • Form 31
  • Form 19
  • Form 10c
Form 31 : यदि आप काम कर रहे है और आपको किसी कार्य के लिए पैसों की जरूरत है तो आप Form 31 भरकर advance में कुछ पैसे निकाल सकते हैं।
जितने पैसे आपकी salary के द्वारा EPF में जमा हुए है आप सिर्फ उतने ही पैसे इस form से निकल सकते है pension और employer के सहयोग वाले पैसों को इस form के द्वारा नही निकाला जा सकता हैं।
इस form को भरते समय आपको पैसे निकालने के कारण को बताना होता है।
Form 19 : इस form को भरने से आपके PF का  सम्पूर्ण पैसा निकाला जा सकता है इसलिए Form 19 को final settlement भी कहते हैं।
यदि आप अपने PF Account का पूरा पैसा निकालना चाहते है तो आपको Form 19 को भरना होता है।
इस form को भरने के लिए आपके UAN Account में KYC update होने के साथ date of exit का भरा हुआ होना जरूरी होता है।
Form 10c : आप इस form को भरकर  आप employer share के पैसों को अपने PF खाते से निकाल सकते हैं।
इस Form भरने के लिए employee की सेवा कम से कम 9.5 साल होनी चाहिए या फिर Employee की उम्र 50 साल से कम होनी चाहिए।
यदि इन दोनों में से एक भी योग्यता पूर्ण होने पर आप form 10c को भरकर Pension के पैसों को निकाल सकते हैं।
ऊपर दिए गए तीनो form में से आप जो भी form भरकर PF पैसे निकालने चाहते है उसका चुनाव कर सकते हैं।
Step#6. Claim form का चुनाव करने के बाद आपको अपने address को भरना होता है और EPFO के term and conditions को स्वीकार करना होता है जिसके लिए check box पर click करें।
Related image
Chcek box पर click करने के बाद नींचे Get Aadhar OTP का विकल्प आएगा जिसपर click करके आपको आगे पड़ना हैं।
Step#7. अगले Step में Mobile पर आये Aadhar OTP को भरकर Verify करना है और EPF Claim Form को submit करना है।
आपने Online PF निकालने के लिए अपने pf को Online Claim कर दिया है और इसको EPF office वाले Check करेंगे और  epfo के term और condition के हिसाब से कुछ दिनों में  आपका EPF Claim Approve हो जायेगा और आपके PF के पैसे बैंक Account में Transfer कर दिए जाएंगे।
NOTE – PF  फॉर्म भरने के पश्चात 30 से 40 दिन में आपका फॉर्म सफलता पूर्वक Approve हो जाता है और आपके पैसे आपके कहते में होते है जिसके लिए आपको 40 दिन इंतज़ार है

......................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................
......................................................................................................................................................................................................................................................................................................................................

नया पोस्ट