MPOnline द्वारा प्रदान की गयी नागरिक सेवाओं (Citizen Services) में सबसे महत्वपूर्ण
और उपयोगी सुविधा Electricity Bill Payment है | MP Online Electricity Bill Payment
द्वारा अब राज्य के नागरिकों को बिजली के बिल के भुगतान के लिए लम्बी लम्बी
कतारों में अपना समय व्यर्थ करने की जरूरत नहीं है |
MPOnline के माध्यम से राज्य के नागरिक राज्य के किसी भी कोने से किसी भी
समय बिल का भुगतान कर सकते हैं |
बिजली बिल का भुगतान कैसे करें ?
1.बिजली बिल के भुगतान के लिए नागरिकों को
सर्वप्रथम Mp Online Bill Pay पर जाना होगा |
2.इसके पश्चात नीचे बताये अनुसार नागरिक सेवाओं
(Citizen Services) के अंतर्गत बिल भुगतान (Bill Payment) पर क्लिक (Click)
3.इसके पश्चात नीचे बताये अनुसार विद्युत बिल (Electricity) पर क्लिक
(Click) करें और अपना क्षेत्र (Circle) चुनें |
4 Step.
सुविधा का उपयोग करके भुगतान किया जा सकता है ।
इसके बाद नीचे बताये अनुसार अपना payment Option चुनें |
2 comments:
The Government of Madhya Pradesh releases a large number of vacancies. Candidates can get the Information about Mponline 2020-21 here. Aspirants can find the Latest and Upcoming Government Jobs in MP in this article.
Thanks
Post a Comment