कवर करती है.आपके पास मोटरसाइकिल, कार या कोर्इ अन्य वाहन है तो आपके लिए
मोटर इंश्योरेंस केबारे में जानना जरूरी है. इसके कर्इ फायदे हैं. इसे खरीदना कानूनी रूप
से भी जरूरी है. दुर्घटना की स्थिति में यह इंश्योरेंस आपका बचाव करता है. यहां हम
आपको थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस के बारे में बता रहे हैं.
- मोटर व्हीकल्स एक्ट के तहत सभी मोटर वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस या थर्ड पार्टी बीमा कवर लेना जरूरी है. इसे भी पढ़ें : जानिए बोनस के पैसे का आपको कहां करना चाहिए इस्तेमालॽ
- इसमें बीमा कराने वाला पहली पार्टी होता है. बीमा कंपनी दूसरी पार्टी होती है. तीसरी पार्टी वह होती है, जिसे बीमा कराने वाला व्यक्ति से नुकसान पहुंचता है. तीसरी पार्टी ही नुकसान के लिए दावा करती है.
- यह बीमा पॉलिसी आपके वाहन से दूसरे लोग और उनकी संपत्ति को हुए नुकसान को कवर करती है
- दुघर्टना में आपके वाहन को हुए नुकसान का इससे कोर्इ लेना-देना नहीं होता है. आपको चोट आने पर भी किसी तरह का कवर नहीं मिलता है.
- शराब या ड्रग्स जैसे नशीले पदार्थों के प्रभाव में ड्राइविंग, बिना लाइसेंस के ड्राइविंग, जानबूझकर एक्सीडेंट करने जैसी स्थितियों में क्लेम वैध नहीं माना जाता है. (इस पेज की सामग्री सेंटर फॉर इंवेस्टमेंट एजुकेशन एंड लर्निंग (सीआईईएल) के सौजन्य से. गिरिजा गादरे, आरती भार्गव और लाब्दी मेहता का योगदान.) (डिस्क्लेमर-लेख में व्यक्त विचार लेखकों के निजी विचार हैं . र्इटी का इससे सहमत होना जरूरी नहीं है.)
➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽
➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤
➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤