आज के समय में ई-मेल का उपयोग कम्युनिकेशन के लिए सबसे ज्यादा हो
रही है ईमेल ऑनलाइन कम्युनिकेशन करने के लिए एक बहुत ही अच्छा ज़रिया है
रही है ईमेल ऑनलाइन कम्युनिकेशन करने के लिए एक बहुत ही अच्छा ज़रिया है
अक्सर हमें लगता है कि ई-मेल से सिर्फ हम कम्युनिकेशन ही कर सकते हैं और ऐसा नहीं है ईमेल कम्युनिकेशन करने के अलावा और भी बहुत काम कर सकता है
एक बिजनेसमैन के लिए ई-मेल बहुत ही उपयोगी है पर कुछ लोगों के बारे कोई इसकी बारी जानना जानकारी नहीं है आज इस लेख में आप जानेंगे ई-मेल से आपके बिज़नेस को कैसे फायदा हो सकता हैं
इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं ईमेल मार्केटिंग क्या है और कैसे करते हैं इसका उपयोग करके कैसे आप अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हैं।
सबसे पहले जानते हैं कि ईमेल मार्केटिंग क्या है
emale |
ईमेल मार्केटिंग क्या है?
ईमेल मार्केटिंग एक प्रोसेस का नाम है जिसे इंटरनेट मार्केटिंग भी कहा जाता है |
इसमें कंपनियां ई-मेल के माध्यम से एक ग्रुप को मैसेज भेजती है।
इसमें कंपनियां ई-मेल के माध्यम से एक ग्रुप को मैसेज भेजती है।
आसान शब्दों में
जब कंपनियां किसी ग्राहक को ई-मेल भेजती है तो उसे ईमेल मार्केटिंग कहा जाता है
कंपनी ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से अपने अच्छे कस्टमर के साथ अच्छा व्यवहार बना पाती है
ईमेल मार्केटिंग एक तरीका है जिसमें ग्राहक और ऑडियंस को मैसेज करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक मेल का इस्तेमाल किया जाता है
तो अब आप जान चुके हैं कि ईमेल मार्केटिंग क्या है अब आपको बताते हैं ईमेल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते है और इस से क्या फायदे हैं
ईमेल मार्केटिंग कितने प्रकार के होते हैं?
ईमेल मार्केटिंग मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं जो कुछ इस तरह से हैं-
- e-mail न्यूजलेटर जैसे नई पोस्ट और वीडियो की जानकारी
- अनाउंसमेंट ईमेल
- कंपेन इवेंट और वेबीनार
- सर्वे केस स्टडी और थैंक्यू ईमेल
- स्पॉन्सरशिप ईमेल
- सपोर्ट और ट्रांजैक्शनल ईमेल
तो आइए ईमेल मार्केटिंग के प्रकार को विस्तार में जानते हैं
ईमेल मार्केटिंग के फायदे-
- ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से कंपनियां अपनी नई जानकारी ऑफर्स अपने कस्टमर तक पहुंचा पाती है उनके साथ शेयर कर पाती है
- ईमेल मार्केटिंग से आप यानी कि कंपनी अपने आने वाले नए प्रोडक्ट के बारे में पहले से ही अपने कस्टमर को जानकारी दे पाती है जिससे ग्राहक को उस का बेसब्री से इंतजार हो जाता है यानी उनमें एक्साइटमेंट आती है
- इसका उपयोग करके कंपनी अपने प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग जल्दी और आसान तरीके से अपने पुराने और नए कस्टमर के साथ कर पाती है
- अगर अन्य मार्केटिंग से तुलना करें तो ईमेल मार्केटिंग कम पैसे में हो जाती है यानी कि यह सस्ता है और इससे ज्यादा लोगों तक प्रोडक्ट की जानकारी आसानी से पहुंच जाती है
- ईमेल मार्केटिंग में टारगेट ऑडियंस को ही मैसेज भेजा जाता है जिससे बिजनेस में फायदा होने का सम्भावना ज्यादा रहता है क्योंकि यह वह लोग होते हैं जिनको इस बिजनेस में इंटरेस्ट होता है और ऐसे में इनका ऑडियंस से कस्टमर बनने का मोका ज्यादा रहता है
- ईमेल मार्केटिंग से बिजनेस भी बढ़ जाती है यानी की कमाई बढ़ जाती है इसके माध्यम से ग्राहक को किसी प्रोडक्ट की जानकारी भेजी जाती है या फिर कॉल टू एक्शन मैसेज सेंड किया जाता है ऐसे में जब भी कोई खरीदारी करता है तो इससे कंपनी की कमाई होती है यानी कि ईमेल मार्केटिंग ज्यादा कमाई करने में मदद करती है
- इसकी मदद से घर बैठे पूरी दुनिया के उन लोगों को टारगेट कर सकते हैं जिनको आपके प्रोडक्ट यह सर्विसेज में दिलचस्पी है यह घर बैठे पूरी दुनिया में प्रोडक्ट या सर्विस की मार्केटिंग करने में मदद करता है
- यह ग्राहक के साथ जुड़ने में अच्छा व्यवहार बनाने में मदद करता है
- छोटे बिज़नेस के लिए ये बहुत मददगार साबित होता है क्योंकि उनका मार्केटिंग का बजट कम होता है कम पैसे में ईमेल मार्केटिंग मार्केटिंग करने का एक बहुत अच्छा विकल्प है
ईमेल मार्केटिंग टूल्स कौन कौन से हैं ?
वैसे तो ईमेल मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे टूल्स मौजूद हैं पर यहां पर मैं कुछ ऐसे टूल्स के बारे में बताऊंगा जो काफी अच्छे हैं
इन टूल्स को यूज कर आप आसानी से ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं और इन से काफी अच्छा आपको प्रतिक्रिया मिल जाएगा ।
- Mailchimp
- Aweber
- Constant contact
- Convertkit
- Sendinblue
- Get response
ईमेल मार्केटिंग कैसे करें?
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे टूल्स मौजूद हैं ज्यादातर टूल्स प्रीमियम होते हैं यानी कि अगर आप ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो टूल्स को यूज करने के लिए आपको कुछ पैसे देने होते हैं
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप स्कोर फॉलो करना है
सबसे पहले अपना लक्ष्य डिसाइड करे-
आप ईमेल मार्केटिंग के द्वारा क्या करना चाहते हैं यह सब से पहले सोचना है जैसे कि आप अपने वेबसाइट के लिए ईमेल के द्वारा ट्रैफिक लाना चाहते हैं या फिर आप किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं जिससे कि आपकी कमाई हो सके या फिर आप अपने पोस्ट की जानकारी न्यूज़लेटर के माध्यम से देना चाहते हैं
जब आपको लक्ष्य पता चल जाए तो यह समझ आ जाएगा ई-मेल के बॉडी पार्ट में आपको किस तरह से मैसेज को लिखना है
ईमेल मार्केटिंग टूल्स चुने-
अब आपको ईमेल भेजने का कारण पता है ऐसे में अब आपको ईमेल मार्केटिंग टूल्स को चुनना है जिसकी मदद से आप अपने ग्राहकों को मेल भेज सकते हैं
ईमेल मार्केटिंग करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म यानी कि टूल्स मौजूद है जिनके बारे में आप गूगल में सर्च कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
वैसे जो मुख्य ईमेल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म है उनके बारे में मैंने ऊपर बता दिया है जिसका उपयोग आप कर सकते हैं
ऊपर बताए गए सभी ईमेल मार्केटिंग टूल्स बहुत ही अच्छे हैं और उनसे आपको काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा आप अपने बजट के अनुसार उचित देखकर इसका चयन कर सकते हैं
ईमेल लिस्ट बनाएं-
अब आपको जरूरी है की आप अपने पहले के ग्राहक के अलावा नए ग्राहक बनाएं
अब यहां पर आप अपने साइट पर सब्सक्राइब करने के लिए फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा प्रमोशनल सब्सक्रिप्शन बॉक्स भी अपने ब्लॉग पर जोर कर सकते हैं
अब कैंपेन बनाएं-
यहां पर टेंपल बनाने का मतलब ई-मेल का स्ट्रक्चर बनाना है
सबसे पहले यह ध्यान रखना है कि हमेशा ईमेल अपने पर्सनल अकाउंट से ही करें इससे इस आपको ज्यादा अच्छा रिस्पांस मिलता है
अब आपको सब्जेक्ट यानी कि ईमेल का सब्जेक्ट लाइन सोचना है जो काफी अट्रैक्टिव हो जो सब्सक्राइबर का या यूं कहें ग्राहक का ध्यान अपनी ओर खींच सकें
ई-मेल के बॉडी पार्ट में अपने सब्सक्राइबर के इंटरेस्ट के अनुसार कंटेंट लिखें यहां पर कुछ इमेज भी ऐड कर सकते हैं कुछ ऐसा ही जो सब्सक्राइबर को अट्रैक्ट करें
हमेशा ईमेल भेजने के लिए एक ही टेंप्लेट का इस्तेमाल करें तो ज्यादा अच्छा रहता है
बॉडी पार्ट में आप जगह जगह पर कॉल टू एक्शन बटन ऐड कर सकते हैं जिससे आपके सब्सक्राइबर उस पर क्लिक कर आपकी वेबसाइट तक पहुंच सके और आपके प्रोडक्ट और सर्विसेज की जानकारी प्राप्त कर सकें
ई-मेल के फूटर वाले भाग में यानी की सबसे नीचे वाले भाग में इसे में आप अपना कांटेक्ट इंफॉर्मेशन ऐड कर सकते हैं जैसे कि नाम, अपना पता, कांटेक्ट नंबर इत्यादि उसके अलावा सोशल मीडिया के लिंक को भी ऐड कर सकते हैं और सबसे अंत में अनसब्सक्राइब का लिंक ऐड कर सकते हैं
ईमेल भेजें-
अब आपने अपना ईमेल मार्केटिंग करने के लिए काम्पैग्न बना लिया है अब आपको इसे अपने सब्सक्राइबर को भेजना है
अब सेंड बटन पर क्लिक करके ई-मेल को अपने सब्सक्राइबर को सेंड करें
➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽➽
➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤
➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤➤