आइये जानते हैं 5G तकनीक क्या है। फोन और हमारा रिश्ता काफी पुराना
भी है
और बहुत मजबूत भी। पहले वायर वाले फोन आया करते थे,
फिर कॉर्डलेस का ज़माना
आया और अब वायरलेस फोन का दौर चल रहा है।
ऐसे
में ये जानना काफी रोचक हो सकता है कि ये आने वाली 5G तकनीक क्या है
और ये
कैसे मोबाइल इंडस्ट्री में धूम मचा सकती है। तो चलिए, आज जानते हैं इसी 5G
तकनीक के बारे में।
5G तकनीक क्या है?
इसे लेकर तेज़ हुए प्रयासों को देखकर लगता है कि साल 2019 तक हर हाथ में 5G नेटवर्क वाली मोबाइल सर्विस होगी।
इंटरनेट स्पीड में तेज़ी लाने के अलावा 5G तकनीक रिमोट सर्जरी और सेल्फ ड्राइविंग के लिए भी क्रांतिकारी साबित होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
अमेरिकन कंपनी एटीऐंडटी इस क्षेत्र में काफी तेज़ी से प्रयास कर रही हैं और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2018 के अंत तक ये कंपनी दुनिया के बड़े मार्केट्स में 5G मोबाइल नेटवर्क को लॉन्च भी कर देगी।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क के ज़रिये डेटा ट्रांसमिट करने का काम 20 गुना तेज़ी से किया जा सकेगा और 5G नेटवर्क की स्पीड 1 सेकंड में 20 गीगाबाइट्स तक होगी।
भारत में आईआईटी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पटना और आईआईटी मद्रास मिलकर इस 5G तकनीक पर काम कर रहे हैं और चीन वो देश है जहाँ इस पर टेस्टिंग चल रही है।
इस 5G तकनीक के आने के बाद मोबाइल पर टच करते ही एक सेकंड के हजारवें हिस्से यानी एक मिलीसेकंड से भी कम समय में वेबपेज खुल जाएगा या वीडियो चलना शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं, 5G नेटवर्क पर पूरी फिल्म 5-6 सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी।
अभी हम 4G की स्पीड का आनंद ले रहे हैं और इससे इंटरनेट स्पीड में आये बदलाव से काफी खुश भी हैं लेकिन सोचिये कि 5G यानी 5th जनरेशन अपने साथ कितनी स्पीड लेकर आएगी।
भले ही 5G को आने में थोड़ा समय और लग जाएगा लेकिन इसकी स्पीड ही हमें रोमांचित करने के लिए काफी है।
ऐसे में 5G तकनीक के आने तक आप भी 4G की स्पीड का मजा लीजिये और 5G के आने का इंतज़ार करिये क्योंकि ‘इस इंतज़ार का फल बहुत मीठा होने वाला है’ जो हमें बहुत फास्ट इंटरनेट सर्विस के रूप में मिलेगा।
उम्मीद है जागरूक पर 5G तकनीक क्या है कि ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी।
No comments:
Post a Comment