आज हम सीखेगें English Keyboard Se Computer Me Hindi typing Kaise Kare, Google input Tools
की मदद से. अगर आप कंप्यूटर में हिंदी लिखना चाह रहे है
तो सबसे बड़ी
समस्या होती है कि कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखे.
क्यूंकि
Computer में Hindi type करने के लिए Hindi Font का तो इस्तेमाल करना ही
होता है
साथ ही साथ Hindi typing Chart की सहायता लेनी
पड़ती है. इसलिए
हमे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता हैं. अगर हम हिंदी
टाइपिंग सिखने
लगेगें तो कम से कम 2-3 महीने Practice करनी पड़ेगी तब जाकर
हम अच्छे से Hindi type कर पाएंगे.
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करने का आसान तरीका क्या ?
अब आप सोच रहे होंगे तुरंत कंप्यूटर में हिंदी कैसे लिखी जाए ? कोई आसान
तरीका है
क्या ? अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो इस समस्या का हल Google Hindi tool है.
Google input tool की मदद से आसानी से हिंदी में टाइप किया जा सकता है. आज
कल बहुत सी Online Website भी हैं जहा हम आसानी से Hindi type कर सकते
हैं
. Online Hindi Type करने के लिए Google Input Tools online का इस्तेमाल करे.
अगर आप Without internet के Hindi Type करना चाहते है
तो गूगल इनपुट ऑफलाइन टूल की सहायता लेनी पड़ेगी.
No comments:
Post a Comment