मध्य प्रदेश में रोजगार पंजीयन कैसे करे इन हिंदी स्टेप बय स्टेप काम शब्दों में?
नमस्कार दोस्तों मै शैलेन्द्र कुमार पांडेय आपसे अनुरोध करूँगा की इस आर्टिकल को पूरा पड़ने की कोसिस करे इस आर्टिकल में आप को बताऊंगा की कैसे मध्य प्रदेश में रोजगार पंजीयन कैसे करे क्यों की जब जब आप लोग व्यापम का फॉर्म भरेंगे तो आप लोगो से मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन मांगा जायेगा ये रोजगार पंजीयन मध्य प्रदेश सरकार अनिवार्य कर दिया है अनुरोध करूँगा की ये आर्टिकल पूरा पढ़े और ज्यादा से ज्यादा जानकारी पाए ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े तो चलिए सुरु करते है:-
अगर आपको रोजगार पंजीयन करना है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट ब्राउज़र चालू करना है |
जैसे हम अपने मोबाइल में गूगल के ब्राउज़र क्रोम को चालू करते है अब सर्च बार में सर्च करेंगे MP Rojgar Panjiyan (अंग्रेजी में लिख कर सर्च करेंगे) जैसे निचे फोटो में दिखाया गया है:-
एमपी ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें?
मध्यप्रदेश रोजगार पोर्टल http://mprojgar.gov.in/ में जायें। Registration करने के लिए Job Seeker में Register Now पर Click करें। Click करने के बाद Job Seeker Registration फॉर्म भरें। Job Seeker Registration में अपना नाम, मोबाइल नंबर, Email ID, Address, Aadhaar Card, और password बनाकर PROCEED में Click करें।
सर्च करने के बाद गूगल के कुछ रिजल्ट खुल के आएंगे जैसे:- आपको निचे फोटो में दिखा रहे है | आप को इस वाले लिंक पर क्लिक करना है
आपको उस वाले लिंक में क्लिक करना है जिस लिंक में MPRojgar.gov.in लिखा हो जैसे ही आप लिंक में क्लिक करेंगे आपको नया पेज खुलेगा |
इस पेज में आपको बहुत सारे जानकारी प्राप्त होती है और आपको अलग अलग प्रकार की मीनू ऑप्शन होंगे और इस पेज में फोटो की स्लाइड चल रही होगी आपके सामने लेफ्ट लेटेस्ट नोटिफिकेशन स्लाइड चल रही होगी उसी के निचे छोटे बॉक्स में 4 ऑप्शन होंगे:-
- Submit ER I Form
- Renew Registration
- Print Registration
- Know Your Registration
इन चारों ऑप्शन के बारे में आपको जानना जरूरी है क्योंकि आपको बहुत काम आएंगे
Submit ER I Form:- इस पहले वाले ऑप्शन का आपको उपयोग जब करना है जब आप फॉर्म रजिस्ट्रेशन करते वक्त कुछ छूट जाता है या लाइट चली जाती है और कुछ अलग से जोड़ना है तो पहले वाले ऑप्शन का उपयोग कर सकते है |
Renew Registration:-दूसरे वाले ऑप्शन का उपयोग, अगर आप का रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन हो गया है तो उस रजिस्ट्रेशन में वैलिडिटी मिलती है यह आप का रजिस्ट्रेशन कब तक वैलिड है अगर आप का रजिस्ट्रेशन एक्सपायर हो जाता है तो आपको इस ऑप्शन का उपयोग करके रिमूवल करना होगा इसमें आप की डेट दोबारा बढ़ जाएगी इस रजिस्ट्रेशन का फायदा ले सकते हैं |
Print Registration:- इस ऑप्शन का उपयोग अगर आप का रजिस्ट्रेशन हो गया है और खो गया है या रजिस्ट्रेशन है तो उस रजिस्ट्रेशन से आप एक रोजगार पंजीयन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं जो व्यापम की प्रोफाइल में मान्य है यह एक प्रमाण पत्र की तरह होता है |
Know Your Registration:-अगर आप पहले कभी रोजगार पंजीयन का रजिस्ट्रेशन किए हैं और वह रजिस्ट्रेशन अब नहीं मिल रहा है या खो गया है तो आप इस ऑप्शन से दोबारा निकाल सकते हैं कुछ अपनी जानकारी भर कर |
एमपी रोजगार पंजीयन कैसे करे?
अब थोड़ा नीचे जाएंगे तो Job Seeker New to this Portal का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे
1 Register Now
2 Login Here
आपको 1 Register Now वाले बटन में क्लिक करना है अब आपके सामने नया पेज खुल कर सामने आ जाएगा यहां पर आप को अपनी कुछ जानकारी करनी होगी जैसे:- आपको निचे फोटो में दिखा रहे है
इस पेज में आपको अपनी पूरी जानकारी करनी होगी और Proceed पर क्लिक करेंगे तो आप रोजगार पंजीयन का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा | रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉग इन करना होगा लोगिन करने के बाद 10वीं और 12वीं की मार्कशीट की जानकारी भरनी होगी और आधार कार्ड की जानकारी भरनी होगी | तभी आपका रोजगार पंजीयन का नंबर मिलेगा जिस नंबर को आप व्यापम की प्रोफाइल में डालेंगे |
एमपी रोजगार पंजीयन लॉगिन कैसे करे ?
आपको 2 Login Here सबसे पहले इस लिंक में क्लिक करेंगे तो आपके सामने रोजगार पंजीयन का ऑप्शन वेबसाइट खुल जाएगा इस पेज में जब आप आएंगे थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करके देखेंगे तो इस प्रकार का लिंक दिखाई देगा आपको उस लिंक पर क्लिक करना है जैसे:- आपको निचे फोटो में दिखा रहे है
इस लॉगइन बटन पर जब आप क्लिक करेंगे तो एक नया पजे खुलेगा coming soon............
रोजगार पंजीयन का पासवर्ड कैसे फॉरगेट करें?
यदि आप लोगों का रोजगार पंजीयन हो गया है और आप पासवर्ड भूल गए है तो इस आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से अपना पासवर्ड रिकवर या रिसीट कर सकते हैं रिसेट करने से आप अपनी रोजगार पंजीयन का पासवर्ड दोबारा बना सकते हैं
रोजगार पंजीयन कैसे चेक करें?
अपना रोजगार पंजीयन जानने के लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन की आधिकारिक वेबसाइट http://mprojgar.gov.in पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाने के बाद LATEST NOTIFICATION सेक्शन में Know Your Registration लिंक पर क्लिक करें
कुछ मिलते जुलते पूछे गए प्रश्न?
प्रश्न:-गूगल में क्या लिखकर सर्च करें की रोजगार पंजीयन हो जाए?
उत्तर:- गूगल में mp rojgar panjiyan लिख कर सर्च सकते हैं |
प्रश्न:- क्या ऑनलाइन कराया गया पंजीकरण भी तीन साल के लिए वैध रहेगा?
उत्तर:- जी नहीं। ऑनलाइन किये गए पंजीयन की वैधता एक महीना है जबकि कार्यालय में किया जाने वाला पंजीकरण तीन साल तक वैध रहता है
प्रश्न:- क्या पंजीकरण कराए हुए युवाओं के लिए जॉब फेयर या रोजगार मेला का आयोजन भी होगा?
उत्तर:- जी हाँ । पंजीकृत लोगों को नौकरी का अवसर मिल सकते इसके लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा
प्रश्न:-नौकरी के इच्छुक व्यक्तियों के अलावा आधिकरिक पोर्टल पर कौन पंजीकरण करा सकता है?
उत्तर:- बेरोजगार युवाओं के अलावा रोजगार का अवसर देने वाली कंपनियों को भी पंजीकरण कराना होगा |
प्रश्न:-एमपी रोजगार पोर्टल को कौन से विभाग द्वारा चलाया जा रहा है?
उत्तर:- इस पोर्टल को डायरेक्टरेट ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जा रहा है |
प्रश्न:- MP TET के लिए बिना रोजगार पंजीयन फॉर्म डाल सकता है क्या?
उत्तर:-नहीं
प्रश्न:-क्या other स्टेट के स्टूडेंट मध्य प्रदेश रोजगार रजिस्ट्रेशन कर सकते है
उत्तर:- हां
अपडेट रहने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े :- https://t.me/cybercitypointdureh
Instagram :- https://www.instagram.com/cybercitypoint/
Conclusion -
तो दोस्तों आज की Post में आपको MP Rojgar Panjiyan Kaise Kare in Hindi Step By Step Mobile me? जानकारी मिली..
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी Comment Box में Comment आरके बताए और इस पोस्ट पर आपका कोई सुझाव है तो वो भी ज़रुर बताए।
No comments:
Post a Comment