वोटर लिस्ट डाउनलोड mp 2020 | मतदाता सूची डाउनलोड | वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत 2020 | |
वोटर लिस्ट मध्यप्रदेश में कैसे डाउनलोड करें?
नमस्कार दोस्तों मैं शैलेंद्र कुमार चौधरी आपको बताऊंगा कि मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करते हैं और अपना नाम कैसे ढूंढ सकते हैं |
सबसे पहले आप तो कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल का क्रोम ब्राउजर ओपन करना है या कोई दूसरा इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको गूगल सर्च करना है गूगल सर्च करने के बाद
गूगल में टाइप करना है > NVSP टाइप करने के बाद इंटर करना है आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुल के आएगा जिस प्रकार से आपको नीचे फोटो में दिखाया गया है
वोटर लिस्ट डाउनलोड mp 2020 | मतदाता सूची डाउनलोड | वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत 2020 | |
जिस प्रकार से नीचे फोटो में कुछ रिजल्ट खुल कर आए हैं उसी प्रकार आपके कंप्यूटर या मोबाइल में क्रोम के ब्राउजर में रिजल्ट खुल कर आएंगे आपको आपको सबसे ऊपर वाली लिंक पर क्लिक करना है जिसमें नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल लिखा हुआ है उसी में क्लिक कर देना है |
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस उस पेज में अलग-अलग तरह के ऑप्शन देखेंगे आपको डाउनलोड इलेक्शन रोल पीडीएफ पर क्लिक करना है एक नया पेज खुलेगा उस उस पेज में आपको कुछ इस प्रकार का फोटो दिखेगा जिस प्रकार से नीचे फोटो में दिखाए गए हैं
वोटर लिस्ट डाउनलोड mp 2020 | मतदाता सूची डाउनलोड | वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत 2020 | |
इस पेज में आपको अपना स्टेट सिलेक्ट करना है यानी अपना राज्य चुनना है अपना राज्य सिलेक्ट करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी यानी नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको इलेक्शन रोल पीडीएफ डाउनलोड
नाम का ऑप्शन होगा सबसे पहले उसी पर क्लिक कर दें जिस प्रकार से नीचे फोटो में दिखाए गए है
यहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको एक नया ऑप्शन दिखेगा यहां पर
- जनरल इलेक्ट्रिक
- सर्विस इलेक्ट्रिक
नाम से ऑप्शन हो गए आपको इसी में क्लिक करना है नीचे फोटो में दिखाया गया है आप देख सकते हैं आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी पढ़कर ही वोटर लिस्ट निकालें और फोटो में देख देखकर के बड़े ही आराम से निकाल सकते हैं आशा करता हूं कि आप जरूर निकालो -
वोटर लिस्ट डाउनलोड mp 2020 | मतदाता सूची डाउनलोड | वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत 2020 | |
आपके सामने एक पेज खुलेगा उस पेज में आपको तीन चार ऑप्शन खोलकर आएंगे वहां पर ( 1 ) एक डिस्टिक सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा ( 2 ) दूसरा असेंबली सिलेक्ट करने का ऑप्शन आएगा और कैप्चर कोड डालकर सबमिट करने का बटन होगा वह पर क्लिक करे |
1 District > 2 Assembly > 3 Captcha Code > 4 Submit (Click)
नीचे फोटो में दिखाया गया है:-
इस पेज में आपको अपनी जानकारी भरना है जैसे अपने जिला सिलेक्ट करने हैं और अपने ब्लॉक सिलेक्ट करने हैं और बगल में कैप्चर कोड है कैप्चर को डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करें सबमिट पर क्लिक करें तो एक नया पेज खुलेगा उस पेज में आपको वोटर लिस्ट की टेबल ओपन हो जाएगी एवं में सबसे पहले मतदान क्रमांक लिखा होगा दूसरे वाले टेबल में मतदान केंद्र का नाम होगा तीसरी वाली टेबल में मतदान केंद्र का पता होगा
इस टेबल में आपको जिस गांव के लिस्ट निकालना है डाउनलोड करना है उसके सामने मूल सूची 2020 लिखा होगा आपको इसी में क्लिक करना है अब आपकी वोटर लिस्ट डाउनलोड हो गई है अपना नाम ढूढ़ना हैं इस लिस्ट में धन्यवाद-
Conclusion -
तो दोस्तों आज की Post में आपको वोटर लिस्ट डाउनलोड mp 2020 | मतदाता सूची डाउनलोड | वोटर लिस्ट ग्राम पंचायत 2020 जानकारी मिली..
दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी Comment Box में Comment आरके बताए और इस पोस्ट पर आपका कोई सुझाव है तो वो भी ज़रुर बताए।
No comments:
Post a Comment