MP e-Uparjan Portal Farmer MP Uparjan online portal Registration at mpeuparjan.nic.in | Madhya Pradesh Kisan Panjiyan Process
- एमपी ई उपार्जन किसान पंजीयन मध्य प्रदेश शासन
MP Uparjan Online Portal में धान खरीदी हेतु Registration 2019-20 |
जैसा की आप जानते ही हैं। की पिछले वर्ष तक MP Uparjan online portal पर ऑनलाइन पंजीयन केवल कृषि उपज मंडी के माध्यम से होता था। जिसके लिए आप सभी को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस बार भी प्रक्रिया ऑनलाइन ही रहेगी। लेकिन आप किसी भी कंप्यूटर सेंटर से धान खरीदी हेतु MP Uparjan online portal पर MP e-Uparjan Kisan Panjiyan करा सकते हैं। हो सके तो आप या आपके घर का कोई सदस्य जो कंप्यूटर या इंटरनेट चलाना जनता हो उससे भी घर बैठे करा सकते हैं।
Registration for paddy purchase in Madhya Pradesh e-procurement portal 2019 - मध्य प्रदेश ई-उपार्जन पोर्टल में धान खरीदी हेतु पंजीयन 2019-
Registration for Paddy Purchase in Madhya Pradesh MP Uparjan online portal – ई-उपार्जन पोर्टल में धान खरीदी हेतु किसान पंजीयन के लिए कुछ आवश्यक निर्देश जारी किये गए है। जो निम्न प्रकार से हैं:
- किसान अपना पंजीयन आधार नंबर एवं समग्र आईडी के आधार पर कर सकते है।
- पंजीयन के लिए आधार अथवा समग्र आई डी का होना अनिवार्य है।
- किसान अपनी परिवार समग्र आई डी से भी सदस्य समग्र आई डी खोज सकते है।
- पंजीकरण फॉर्म में बैंक खाता क्रमांक पासबुक मे से देख कर सही प्रविष्ट करें।
- यदि आधार नंबर लोड नहीं हो रहा हो तो समग्र आई डी से अपना पंजीयन करें।
- पंजीयन के पश्चात्, पावती प्रिंट करें तथा खरीदी के समय पावती ले जाना अनिवार्य है।
- पंजीयन के लिए मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है।
Documents Required Before Registering MP e-Procurement Portal online- एमपी ई-उपार्जन पोर्टल ऑनलाइन पंजीयन करने से पहले जरुरी दस्तावेज-
Documents Required before registering MP e-Uparjan Portal Online – ई-उपार्जन पोर्टल ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
किसान की समग्र आईडी - एमपी का निवास प्रमाण पत्र
किसान का आधार कार्ड - बैंक पासबुक
ऋणपुस्तिका - जमीन का खसरा
MP e-Procurement Portal Kisan Online Registration - मप्र ई-उपार्जन पोर्टल किसान ऑनलाइन पंजीयन-
MP Uparjan online portal Farmer Online Registration – यदि आप ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करना चाहते हैं। तो आपको कुछ आसान से स्टेप फॉलो करने होंगे जो निम्न प्रकार से है –
- इसके लिए आपको सबसे पहले आपको MP Uparjan online portal की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट में जाने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद, आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा। यहां आपको खरीफ वाले सेक्शन में “खरीफ किसान पंजीयन 2019-20” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
MP Uparjan Online Portal में धान खरीदी हेतु Registration |
- अब आपके समाने एक नया पेज ओपन होगा। यहां आपको “खरीफ़ उपार्जन वर्ष 2019-20 हेतु किसान पंजीयन आवेदन किसान आवेदन सर्च” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद, आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा। जिसमे आपको कुछ आवश्यक निर्देश स्क्रीन पर दिखाई देंगे। इन्हे जरूर पढ़ें और उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सबसे पहले किसान अपना समग्र आईडी और आधार नंबर एंटर करें और “पंजीयन करें” के बटन पर क्लिक करें।
MP Uparjan Online Portal में धान खरीदी हेतु Registration 2019-20 |
- जैसे ही आप ऊपर के सभी स्टेप्स फॉलो कर लेंगे तब उसके बाद, आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
- जिसमें आपको अपने बैंक अकाउंट नंबर,आपके स्वामित्व वाली भूमि का विवरण और अनुमानित उत्पादन जो की आप खरेदी केंद्र में ले जाना चाहते हैं।उसे दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप पंजीयन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं।
- सबमिट करते ही आपको आवेदन क्रमांक और पावती प्राप्त होगी। जिसे आपको सम्भाल कर रखना है।
- क्योंकि इसी पावती के आधार पर आप अपनी उपज को खरीदी केंद्र पर ले जाकर बेंच पाएंगे।
- इस प्रकार आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन ई उपार्जन पोर्टल के अंतर्गत करा सकतें हैं।
धान की खरीद के लिए पंजीकरण पर्ची प्राप्त कैसे करे:-
- सबसे पहले, आपको ई-उपार्जन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद, होम पेज आपके सामने खुल जाएगा।
- इस होम पेज पर आपको खरीफ 2020 -21 का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना है। विकल्प पर क्लिक करने के बाद, नया पेज आपके सामने खुल जाएगा।
- फिर आपको किसान पंजीयन/आवेदन सर्च लिए किसान खरीफ पंजीकरण वर्ष के लिए एक लिंक दिखाई देगा। आपको लिंक पर क्लिक करना है। लिंक पर क्लिक करने के बाद, अगला पेज आपके सामने खुल जाएगा।
किसान कोड मोबाइल न. समग्र न.
कोई भी एक जानकारी भर कर सर्च करे
Conclusion -
तो दोस्तों आज की Post में आपको एमपी ई उपार्जन किसान पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल में धान की खरीद के लिए पंजीकरण पर्ची प्राप्त कैसे करे ? जानकारी मिली..दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी Comment Box में Comment आरके बताए और इस पोस्ट पर आपका कोई सुझाव है तो वो भी ज़रुर बताए।
////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////
- <नई लिस्ट> प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 कैसे देखें?
- (MP) प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2019 कैसे देखें?
- मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के बारे में जानें
- Name Se Samagr Id कैसे निकाले?
////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////////