Yahoo क्या है और किसने बनाया है - What is Yahoo And Who Created
Yahoo एक Search Engine होता है, ठीक Google के ही तरह यह भी Users के Queries को पूरे Internet में खोज-कर उनके सामने Search Results में प्रदर्शित करता है. वैसे अगर आपको ये जानना है की Yahoo का इतिहास क्या है, Yahoo Account को verify कैसे करते है, ये काम कैसे करता है, तब शायद आपको यह Article Yahoo क्या है पूरी तरह से पढ़ना होगा. क्योंकि मुझे यकीन है की अगर आप इस Article को ठीक ढंग से पूरा पढ़ लेंगे तब यह post ख़त्म होने तक आपके मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब आपको मिल जाएंगे.Yahoo Kya Hai our Kisne Banaya Yahoo History And Search Engine Kaise Kame Karta Hai Benefit Kya Hai |
Yahoo के बारे में आप सबने सुन रखा होगा और आप याहू को अच्छे से जानते होंगे. आप में से कुछ लोग आज भी याहू का इस्तेमाल करते होंगे. आपको बता दे की याहू एक Search Engine है, जिसमे आप Google की तरह कुछ भी सर्च कर सकते है. Google की तरह याहू भी एक लोकप्रिय Search Engine है.
लेकिन वो बात अलग है की आज Google ने Yahoo को बहुत बुरी तरह से पछाड़ दिया है. आज सबकी ज़ुबान पे सिर्फ और सिर्फ Google का ही नाम है. लेकिन एक वक्त Yahoo भी सफलता के पायदान पर था. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की याहू क्या है, इसका इतिहास क्या है और Yahoo के अकाउंट को कैसे वेरीफाई करते है?
याहू का इतिहास - History of yahoo
वर्ष 1994 में स्टैनफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग करते हुए jerry yang तथा David filo उस समय इंटरनेट पर एक जगह पर सभी उपयोगी वेबसाइट को खोजने के लिए एक प्लेटफॉर्म चाहते थे! ताकि वे सरलतम रूप से अपने कार्य कर सकें!परंतु उस समय ऐसा कोई भी टूल उपलब्ध नहीं था इसलिए जेरी तथा डेविड दोनों ने मिलकर खुद का एक टूल बनाने का निश्चय किया और आज जैसा कि आप विश्व में प्रसिद्ध वेब पोर्टल तथा ब्रांडेड yahoo को आज जानते हैं।
yahoo को इन दोनों ने मिलकर अपने शौक के लिए किया था और उनके इस कदम ने दुनिया को एक दूसरे से कनेक्टेड रहने, जानकारी खोजने के तरीके तथा उपयोग को परिवर्तित कर दिया!
jerry और डेविड ने 1994 में कैंपस ट्रेलर में अपना प्रोजेक्ट कार्य शुरू किया! तथा वेबसाइट की शुरुआत jerry and david guides to the world wide Web के नाम से शुरुआत की गई! परंतु बाद में डेविड तथा yang ने वेबसाइट का नाम बदलने का फैसला लिया क्योंकि गुलिवर ट्रैवल नामक इस कहानी में yahoo एक दिग्गज पात्र होता है!
और इस प्रकार yahoo का नाम में परिवर्तन किया गया तथा यह brand सर्च इंजन के रूप में इंटरनेट पर लोकप्रिय होता गया!
याहू कैसे काम करता है – How Yahoo Search Engine Works
जब एक user सर्च इंजन में अपने सवालों को टाइप करता है तब सर्च इंजन spidee सॉफ्टवेयर के जरिए सर्च इंजन डेटाबेस में crawl करता है! तथा संबंधित querry से जुड़ी जानकारी सर्च रिजल्ट में ranking के आधार पर यूज़र के सामने show करता है!यहाँ आपका जानना जरूरी है कि yahoo अपने सीक्रेट एल्गोरिदम के आधार पर यूज़र को रिजल्ट में pages, वीडियो लिंक आदि show करता है!
दोस्तों अब हम याहू के खास फीचर्स अर्थात yahoo द्वारा यूज़र को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानते हैं.
याहू सर्विसेज - Yahoo Services
- याहू! Entertainment
- याहू! Finance
- याहू! Mail
- याहू! Mobile
- याहू! News
- याहू! Research
- याहू! Music
- याहू! Shopping
- याहू! Search
- याहू! lifestyle
- याहू! groups
- याहू! Maps
- याहू! Small business
- याहू! Sports
- Flicker
- Tumblr
Youtube:- Click Hire
याहू के कुछ फ़ायदे – Some Benefits of Yahoo
yahoo में यूज़र tumber तथा flicker वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं! tumbler का इस्तेमाल कर आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं तथा अपने लेखन के नज़रिये अपने विचारों को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं!दूसरी ओर flicker एक मुफ़्त सेवा है जहां आप हाई क्वालिटी फोटो देख सकते हैं तथा उन्हें शेयर करते हैं। साथ ही आप हाई क्वालिटी फोटो भी अपलोड कर सकते हैं इस प्रकार आप याहू की इन सेवाओं के साथ socially रूप से जुड़ सकते हैं!
यदि आपका कोई सवाल है तो हो सकता है हजारों लोगों ने आपके सवाल के जवाब yahoo यूज़र द्वारा याहू answer साइट पर दिए हों! yahoo answer साइट में आपको जिस सवाल को पूछना है वह कैटेगरी सेलेक्ट कीजिए और यहां आप हज़ारों यूज़र के विचारों को पढ़ सकते हैं।
याहू id की मदद से आप अपनी एक आई-डी बना कर सकते हैं जिससे आप भी लोगों के सवालों का जवाब दे सकते हैं तथा कमेंट कर सकते हैं, साथ ही वोट कर सकते हैं!!
गूगल की तरह yahoo भी एक सर्च इंजन है अतः आप अपने सभी सवालों के जवाब याहू सर्च इंजन पर खोज सकते हैं!
याहू answer साइट, yahoo mail, yahoo फाइनेंस आदि याहू की अनेक ऐसी सेवाएं हैं जिनका इस्तेमाल कर यूज़र अपने ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बना सकता है!
Yahoo की मुर्खता बना उसके पतन का कारण?
एक समय ऐसा था जब याहू ने Google को खरीदने के दो मौके गँवा दिए थे. जब Google ने याहू को उसे खरीदने का ऑफर दिया तब याहू ने दो बार Google के ऑफर को ठुकरा दिया और आज अंजाम आप देख ही सकते है याहू को आज कोई पूछता भी नहीं और Google के पीछे लोग पागल हुए जा रहे है.याहू ने Google के ऑफर को यह कहकर ठुकरा दिया था की वे नहीं चाहते की याहू से लोग किसी और Search Engine पर जाए. उस समय Google सिर्फ एक Search Engine था जो कुछ ही सेकंड में यूज़र को रिजल्ट दिखा देता था.
उस समय Yahoo को Google की 50 लाख डॉलर की रकम ज्यादा लगी थी और आज Google 522 अरब डॉलर से भी ज्यादा की कम्पनी है. याहू अपने यूज़र तक सीमित रहना चाहता था और Google पूरे वर्ल्ड पर राज करना चाहता था और हुआ भी ऐसा ही आज Google को लोग सबसे लोकप्रिय Search Engine मानते है और कुछ भी सर्च करना हो Google पर ही सर्च करते है.
Facebook खरीदने का मौका भी गंवा दिया?
2006 में Google की तरह Yahoo के पास फेसबुक खरीदने का भी मौका था. तब याहू ने फेसबुक के लिए एक अरब डॉलर की बोली लगाई थी, लेकिन अपने शेयरों में आई गिरावट के कारण उसने इसे घटाकर 85 करोड़ डॉलर कर दिया.इस पर फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने दोबारा सोचा और डील से पीछे हट गये और आज फेसबुक का मार्किट 250 अरब डॉलर से ज्यादा का है. याहू ने यह दो सबसे बड़ी गलियाँ की जो बाद में उसी के पतन का कारण बनी.
Microsoft का ऑफर भी ठुकरा दिया?
याहू चाहता तो 2008 में माइक्रोसॉफ्ट का ऑफर लेकर अपनी बुरी स्थिति टाल सकता था. Google की चुनौती से निपटने में लगा माइक्रोसॉफ्ट याहू के लिए 44 अरब डॉलर देने को तैयार था लेकिन याहू के बोर्ड को यह रकम काफी कम लगी और अब याहू सिर्फ 5 अरब डॉलर में वेराइजन की हो गयी.क्या रहा है अब याहू के पास - What does Yahoo have
कुल मिलाकर देखे तो याहू लगभग खत्म ही हो गया और उसका अस्तित्व अब इतिहास बन गया है. बस अब याहू जापान में 33.5 स्टेक और चीन की दिग्गज E-Commerce कम्पनी अलीबाबा में 15% की हिस्सेदारी रह जाएगी.Yahoo अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें? How To Verify Yahoo Account
- सबसे पहले https://login.yahoo.com/ इस Website पर जाए.
- अब Don’T Have And Account Sign Up पर क्लिक करें.
- Sign Up पर क्लिक करने के बाद First Name, Last Name, Email Address, Password, Mobile Number, Date Of Birth आदि भरे और Continue पर क्लिक करें.
- अब एक बॉक्स में आपके Mobile Number होंगे जो की आपने Sign Up करते समय डाले थे और अब आप Texe Me An Account Key पर क्लिक करें.
- अब आपके Mobile पर एक टेक्स्ट मैसेज आएगा जिसे आप यहां डाले और Verify पर क्लिक करें.
- इस तरह आपका याहू अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा.
===============================================================================================================
- IRCTC का IPO, क्या करना चाहिए निवेश? जानें प्लस-माइनस (-.+)
- सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन या (SEO)
- IMPS क्या है?
- SBI ATM पिन कैसे जेनरेट करें?
- SBI नेटबैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- क्या है आयुष्मान भारत योजना-
- <नई लिस्ट> प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2019 कैसे देखें?
===============================================================================================================
No comments:
Post a Comment