राशन कार्ड ऑनलाइन,ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Friday 3 January 2020

राशन कार्ड ऑनलाइन,ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

राशन कार्ड ऑनलाइन,ऑफलाइन आवेदन कैसे करें
राशन कार्ड ऑनलाइन,ऑफलाइन आवेदन कैसे करें

नई राशन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा?

यदि आपका नाम राशन कार्ड सूची में नहीं है, तो आपको खाद्य और राशद विभाग यूपी के कार्यालय में एक आवेदन जमा करना होगा। इसके लिए आपको निर्धारित आवेदन पत्र भरना होगा और दस्तावेज जमा करने होंगे। नीचे एक दस्तावेज में क्या रखा जा सकता है इसकी सूची है -
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. पासपोर्ट साइज फोटो
4. बैंक पासबुक की प्रति
5. जाति प्रमाण पत्र
6. बिजली का बिल
7. गैस कनेक्शन कार्ड


पात्र गृहस्थी राशन कार्ड लिस्ट एवं अन्त्योदय लिस्ट कैसे चेक करें ?

इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, आपको शहरी या ग्रामीण सूची का चयन करना होगा। फिर दुकानदार के नाम के सामने पात्र गृहस्थी और अंत्योदय की सूची मिलेगी। आप यहां दिए गए कार्ड की संख्या पर क्लिक करके सूची देख सकते हैं।

अपना घर न हो तब (किराय का aggrement) इसके साथ आप Personal Identification में निम्नलिखित documents को प्रदान करे-
1. आपका birth certificate.
2. आपका PAN card.
3. आपका passport.
4. 10th की Marksheet जहाँ पर आपका date of birth mention हो



राशन कार्ड की पात्रता- Ration Card की eligibility-

घर का मुखिया ration card के लिए apply कर सकता है. लेकिन ये न हो की कोई भी सदस्य किसी दुसरे परिवार के तरफ से भी apply किया हो, ऐसे में आपका ration card reject हो जा सकता है.

Online Ration Card apply कैसे करें-

यदि आप Online अपना Ration Card apply करना चाहते हैं तब आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा : –

  1. अपने राज्य के खाद्य और रसद विभाग के Offcial website को जाना पड़ेगा. 2.  फिर वहां सही भाषा का चुनाव करना होगा.
  2. उसके उपरांत कुछ details जैसे की District Name, Area name, Town, Gram Panchayat के बारे में सही जानकारी प्रदान करनी होगी.
  3. फिर आपको Card Type चुनना होगा. (APL/BPL/ Antyodaya).
  4. इसके बाद जैसे जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपको वो बहुत से information मांगेंगी जैसे की आपके परिवार के मुख्या का नाम, Aadhar Card number, Voter ID, Bank Account Number, Mobile Number इत्यादि. इसे आपको सही तरीके से भरना होगा.
  5. ऐसे ही आगे आपको जो कुछ भी पूछेगा आपको उसे भरना पड़ेगा और अंतिम में आपको submit का button दबाना होगा और अपने लिए एक copy print करना होगा.
  6. एक बार वो आपके सारे documents की जाँच कर लें तब आपको अपनी ration card घर पर ही मिल जाएगी.

Offline Ration Card apply कैसे करे-

  1. यदि आप Offline अपना Ration Card apply करना चाहते हैं तब आपको निम्नलिखित steps को follow करना होगा :
  2. हर शहर में एक circle office होता है जहाँ की ration card का form मिलता है, अगर कोई व्यक्ति चाहे तब वहां जाकर उसे प्राप्त कर सकता है. इसके लिए आपको कुछ मूल्य का भुकतान करना होगा. इसके साथ गरीबी रेखा के निचे स्तिथ लोगों के लिए ये बिलकुल मुफ्त उपलब्ध है.
  3. यदि कोई व्यक्ति चाहे तो वो ये form official website से download करके भी प्राप्त कर सकता है.
  4. ये बात जरुरी है की form submit करने से पहले आप ये ध्यान रखें की अपने घर की मुख्या की 3 passport size photo को attach करना होगा. लेकिन ध्यान दें की ये किसी gazatted officer के द्वारा attested होना बहुत जरुरी है.
  5. अपने residential proof के तोर पर आप अपने rent aggrement को प्रदान कर सकते हैं यदि आपके पास खुदका घर न हो.
  6.  यदि आप residential proof देने में समर्थ नहीं हैं तब आप FSO के द्वारा आपके किन्ही दो पड़ोसियों का statement भी record कर उसे proof के तोर पर पेश कर सकते हैं.
  7. इसके साथ बाकि सभी formalities को पूर्ण कर आप form को office में जमा कर सकते हैं.
  8.  Form Submission के 1 महीने बाद आपका राशन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है, जिसे आप office जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

NFSA में दिए जाने वाले राशन का मूल्य क्या है ?

National Food Security Acts के तहत बहुत ही सस्ते दाम में अनाज प्रदाय किया जाता है। इसमें चांवल, गेहूं और शक्कर के दाम नीचे दिए गए है -
  1. गेहूं - 02.00 रुपये प्रति किलो
  2. चावल - 03.00 रुपये प्रति किलो
  3. चीनी - 13.50 रुपये प्रति किलो

Ration Card के uses क्या है-


  1.  अनाज और दुसरे खाद्य पदार्थ आप सही मूल्य में प्राप्त कर सकते हैं
  2. Ration Cards का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण इस्तमाल ये है की इसके इस्तमाल से आप कोई भी ration depot में subsidized मूल्य में अनाज और दुसरे खाद्य पदार्थ प्राप्त कर सकते हैं.
  3. एक परिचय पत्र और Residence Proof के तोर से
  4. Rаtiоn саrd का इस्तमाल आप बहुत से जगहों में अपने identity proof के हिसाब से कर सकते हैं और इसके साथ आप इसे अपने Residence proof के हिसाब से भी कर सकते हैं. इसलिए यह एक महत्वपूर्ण अंग बन गया है.
  5. PAN Cаrd, Pаѕѕроrt Addrеѕѕ के Proof के तोर से
  6. Rаtiоn Cаrd को आप दो महत्वपूर्ण documents को vаlidаte करने के लिए कर सकते हैं वो हैं Pan Card और Passport. क्यूंकि ये दोनों cards हमारे लिए finance में और travelling के लिए बहुत जरुरी है.
  7. LPG Cоnnесtiоn
  8. एक नए LPG Connection को प्राप्त करने के लिए आपको अपने Ration card का एक duplicate copy submit करना होता है. पहले ये सभी राज्यों पर लागु हुआ करता था लेकिन अब ये केवल कुछ ही राज्यों तक ही सिमित हो गया है.
  9. Aadhar Cаrd, Landline/SIM की Address Vеrifiсаtiоn के लिए
  10. Rаtiоn Card की मदद से आप अपने Aadhar Card को validate कर सकते हैं. इसके साथ एक नया landline connection या SIM Connection के लिए भी कर सकते हैं. इसलिए आप Ration Card को एक identity proof और Address proof के तोर पर इस्तमाल कर सकते हैं.

Eligible कोन है Ration Card प्राप्त करने के लिए ?


  1.  वो व्यक्ति जिसके पास ration card मेह्जुद नहीं है : ऐसे case में उस व्यक्ति को एक certificate प्राप्त करना होगा Panchayat Secretary/ Panchayat Sahayak/ Food और Supplies Officer/ Inspector, FCS&CA / Concerned Authority से लिखित में की उस व्यक्ति क पास सही माईने में ration card मेह्जुद नहीं है. इस certificate को ration card application form के साथ attach करना होगा apply करते वक़्त.
  2. Temporary Ration Card: ये temporary ration card उन बंजारों को प्रदान किया जाता है जो जिनका रहने का कोई भी ठीकाना नहीं होता. इन cards की validity 3 महीनों से ज्यादा नहीं होती है.
  3. Duplicate Ration Card: अगर आपका ration card कहीं खो गया है या ख़राब हो गया है, चोरी हो गया है या फट गया है तब ऐसे में आप सही authority से इसकी duplicate copy प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको appropriate fee charge की जाएगी.
  4. अगर आपने अपना घर बदल दिया है : तब ऐसे में आपको एक deletion certificate चाहिए उस जगह के Panchayat Secretary/Panchayat Sahayak/Food & Supplies Officer/ Inspector, FCS&CA से जहाँ आप पहले रहा करते थे. इस certificate को अपने ration card application form के साथ attach करना पड़ेगा.
  5. Marriage के बाद entry करना : ऐसे case में आपको marriage certificate अपने इलाके के Panchayat Secretary/Panchayat Sahayak/Food & Supplies Officer/ Inspector, FCS&CA के पास जमा करना होगा. जिससे उन्हें एक नए सदस्य के आने का पता चले.
  6. बच्चे के जन्म पर : अगर किसी व्यक्ति का कोई संतान जन्म लिया तब आपको एक birth certificate बनवाना पड़ेगा जिसे आपको आपके ration card के application form के साथ attach करना होगा और साथ ही एक plain paper में एक application भी लिखना होगा Panchayat Secretary/Panchayat Sahayak/Food & Supplies Officer/ Inspector, FCS&CA को की आप अपने बच्चे को भी अपने ration card में include करना चाहते हैं.
  7. Ration Card को issue करने के लिए आपको कहाँ apply करना चाहिए ?
Ration Card प्राप्त करने के लिए apply करना होगा, आपको Panchayat Secretary/Panchayat Sahayak में apply करना होगा अगर आप rural areas में हो और Food & Supplies Officer/ Inspector, FCS&CA के पास apply करना होगा अगर आप urban areas में मेह्जुद हो.

  • राशन कार्ड से जुड़े कुछ प्रश्न उत्तर?

प्रश्न.  राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके है फिर भी लिस्ट में नाम क्यों नहीं आया है?

उत्तर:- यदि आपके पास आवेदन करने का अधिक समय नहीं है, तो आपको इंतजार करना चाहिए। क्योंकि सूची अपडेट हो रही है और आपका नाम सूची में दिखाई देगा। यदि आवेदन करने के लिए बहुत लंबा है तो आपको खाद्य विभाग के कार्यालय या दुकानदार से संपर्क करना चाहिए। आपको सूची में नहीं होने का सही कारण पता चलेगा।

प्रश्न. MP राशन कार्ड लिस्ट 2020 ऑनलाइन कैसे देख सकते है?

उत्तर:- MP Rashan Card List 2020 का लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है। आप उस लिंक पर क्लिक करके अपना नाम देख सकते हैं।

प्रश्न. राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है?

उत्तर:-मध्यप्रदेश में तीन प्रकार के राशन कार्ड है APL, BPL और AAY.

Conclusion -


तो दोस्तों आज की Post में आपको राशन कार्ड ऑनलाइन,ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?  जानकारी मिली.. 

दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी Comment Box में Comment आरके बताए और इस पोस्ट पर आपका कोई सुझाव है तो वो भी ज़रुर बताए।

No comments:

नया पोस्ट