Google Cloud print kya hai use Kaise Kare? - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Saturday 18 January 2020

Google Cloud print kya hai use Kaise Kare?



Google Cloud print kya hai:-

Google Cloud  Print को एक ऐसी सेवा के रूप में वर्णित किया जा सकता है जो उपयोगकर्ताओं को नेटवर्क पर किसी भी उपकरण से प्रिंट करने की अनुमति देता है।
Google Cloud  Print Smartphone , Laptop और टैबलेट जैसे- डिजिटल उपकरणों और प्रिंटर स्टेशनों के साथ Work Place को जोड़ता है।
आज की Google Cloud  Print Service प्रिंटर ड्राइवरों की आवश्यकता को समाप्त करती है, इसके बजाय प्रिंटर और डिवाइस को लिंक भेजती है और प्रिंटर को Google Cloud  Print के माध्यम से डिजिटल जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देती है।
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare
Google Cloud print kya hai

Google Cloud Print ka Use:-

  1. अपने दोस्त से कुछ प्रिंट करवाना चाहते है तो इसकी मदद से प्रिंट करवा सकते है
  2. ये प्रिंटर  Wireless होता है 
  3. ये प्रिंटर  Mobile, Computer,Teblat और अन्य Device मे कनिक्ट हो जाता है 
  4. आप World में कही से भी प्रिंटर को एक्सिस कर सकते है
  5. अपना प्रिंटर शेयर कर सकते हो


Google Cloud Print  USE कैसे करे:- Mobile OR Computer 

 1.अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट पे क्लिक करना है
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare.Google Cloud Print  USE
Google Cloud Print  USE

2.उसके बाद आपको Settings क्लिक करे

Google Cloud print kya hai use Kaise Kare
Google Cloud Print  USE




 2. आपको स्क्रॉल कर के नीचे की साइड आना है और वह पे आपको Show Advanced settings मे क्लिक करना है
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare
Show Advanced settings


 3. जैसे Show Advanced settings मे क्लिक करेंगे तो स्क्रॉल कर के नीचे की साइड आना है और वह पे आप Google cloud print का आप्शन मिलेगा तो आपको उसके नीचे Manage आप्शन मिलेगा आपको क्लिक करना है
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare,Google Cloud print kya hai use Kaise Kare
Manage Your Printer


 4.Manage पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा Add Printer उसमे क्लिक करना है फिर ये आपको जी-मेल आई-डी लॉग इन करने के लिए कहेगा अगर आपने जी-मेल आई-डी लॉग इन नही किया हुआ है तो इसके बाद सारे आप्शन को टिक कर के ऐड प्रिंटर Add Printer पे क्लिक करना है इसके बाद Manage Your Printer पे क्लिक
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare




 5. इसके बाद अब आपको सामने आपका प्रिंटर का नाम दिखाई देगा तो आप उस प्रिंटर पे क्लिक करना है और फिर शेयर पे क्लिक करना है


Google Cloud print kya hai use Kaise Kare
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare



 6.आपको जिस किसी को आप अपना प्रिंटर एक्सिस करने देना चाहते है उसका ईमेल आई-डी आपको यहाँ इंटर करना है और शेयर पे क्लिक करना है जैसे ही आप शेयर पे क्लिक करेंगे उस यूज़र के पास एक ईमेल जायेगा जिसमे प्रिंटर को एक्सिस करने के लिए ऐड प्रिंटर add printer पे क्लिक करना होगा


Google Cloud print kya hai use Kaise Kare
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare




इस तरह आप Google cloud print को यूज़ कर सकते है और इसकी मदद से आप अपने प्रिंटर को किसी के साथ भी शेयर कर सकते है दुनिया में लेकिन ध्यान रहे क्लाउड प्रिंट यूज़ करते वक्त दोनों यूज़र के पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

No comments:

नया पोस्ट