Google Cloud print kya hai:-
Google Cloud Print को एक ऐसी सेवा के रूप में वर्णित किया जा सकता है जो उपयोगकर्ताओं को नेटवर्क पर किसी भी उपकरण से प्रिंट करने की अनुमति देता है।
Google Cloud Print Smartphone , Laptop और टैबलेट जैसे- डिजिटल उपकरणों और प्रिंटर स्टेशनों के साथ Work Place को जोड़ता है।
आज की Google Cloud Print Service प्रिंटर ड्राइवरों की आवश्यकता को समाप्त करती है, इसके बजाय प्रिंटर और डिवाइस को लिंक भेजती है और प्रिंटर को Google Cloud Print के माध्यम से डिजिटल जानकारी प्राप्त करने की अनुमति देती है।
![]() |
Google Cloud print kya hai |
Google Cloud Print ka Use:-
- अपने दोस्त से कुछ प्रिंट करवाना चाहते है तो इसकी मदद से प्रिंट करवा सकते है
- ये प्रिंटर Wireless होता है
- ये प्रिंटर Mobile, Computer,Teblat और अन्य Device मे कनिक्ट हो जाता है
- आप World में कही से भी प्रिंटर को एक्सिस कर सकते है
- अपना प्रिंटर शेयर कर सकते हो
Google Cloud Print USE कैसे करे:- Mobile OR Computer
1.अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में तीन डॉट पे क्लिक करना है
![]() |
Google Cloud Print USE |
2.उसके बाद आपको Settings क्लिक करे
![]() |
Google Cloud Print USE |
2. आपको स्क्रॉल कर के नीचे की साइड आना है और वह पे आपको Show Advanced settings मे क्लिक करना है
![]() |
Show Advanced settings |
3. जैसे Show Advanced settings मे क्लिक करेंगे तो स्क्रॉल कर के नीचे की साइड आना है और वह पे आप Google cloud print का आप्शन मिलेगा तो आपको उसके नीचे Manage आप्शन मिलेगा आपको क्लिक करना है
![]() |
Manage Your Printer |
4.Manage पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको एक आप्शन दिखाई देगा Add Printer उसमे क्लिक करना है फिर ये आपको जी-मेल आई-डी लॉग इन करने के लिए कहेगा अगर आपने जी-मेल आई-डी लॉग इन नही किया हुआ है तो इसके बाद सारे आप्शन को टिक कर के ऐड प्रिंटर Add Printer पे क्लिक करना है इसके बाद Manage Your Printer पे क्लिक
![]() |
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare |
5. इसके बाद अब आपको सामने आपका प्रिंटर का नाम दिखाई देगा तो आप उस प्रिंटर पे क्लिक करना है और फिर शेयर पे क्लिक करना है
![]() |
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare |
6.आपको जिस किसी को आप अपना प्रिंटर एक्सिस करने देना चाहते है उसका ईमेल आई-डी आपको यहाँ इंटर करना है और शेयर पे क्लिक करना है जैसे ही आप शेयर पे क्लिक करेंगे उस यूज़र के पास एक ईमेल जायेगा जिसमे प्रिंटर को एक्सिस करने के लिए ऐड प्रिंटर add printer पे क्लिक करना होगा
![]() |
Google Cloud print kya hai use Kaise Kare |
इस तरह आप Google cloud print को यूज़ कर सकते है और इसकी मदद से आप अपने प्रिंटर को किसी के साथ भी शेयर कर सकते है दुनिया में लेकिन ध्यान रहे क्लाउड प्रिंट यूज़ करते वक्त दोनों यूज़र के पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
- Ayushman Bharat scheme golden card
- NREGA Job Card List में अपना नाम Kaise Dekhe 2019-20
- Know how much money is there in your gram panchayat
- MPSOS 10th-12th Admit Card आ गए है 2019 Ruk Jana Nahi December Exam Date
- MP Uparjan Online Portal में धान खरीदी हेतु Registration 2019-20
- How to view the Pradhan Mantri Awas Yojana List 2019? 2020
- What is the Rural Prime Minister Housing Scheme?
- Sambal Card Kya है Benefits
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment