What is Credit Card all Information? - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Tuesday, 25 October 2022

What is Credit Card all Information?

क्रेडिट कार्ड का USE निम्न सावधानियों के साथ करना चाहिए-
    Image result for क्रेडिट कार्ड
  1. कभी भी क्रेडिट कार्ड से कैश मत निकाले। कैश निकालने का शुल्क एवम् इस पर लगने वाला ब्याज बहुत ज्यादा होता है।
  2. कार्ड को कभी किसी और के हाथ में मत दो विशेष तौर पर होटल एवम् पेट्रोल पंप पर। इन्हीं दो जगहों पर आदमी क्रेडिट कार्ड दूसरे को सौंपता है।
  3. जब भी पिन डालो हाथ से ढक कर डालो।
  4. हमेशा जरूरत के समय खरीदारी करें। रेवार्ड प्वाइंट, डिस्काउंट आ दि देख कर खर्च न करें। समझ ले आपको फांसने के लिए जाल बुना गया है। आपने एक चुटकुला सुना होगा। एक
  5. समझ ले आपको फांसने के लिए जाल बुना गया है। आपने एक चुटकुला सुना होगा। एक व्यक्ति ने अखबार में साड़ी की सेल का विज्ञापन देखा जिसमे लिखा था 50% डिस्काउंट इसलिए 50% की बचत। उसने तुरंत अखबार फाड़ दिया और कहा कि पत्नी के देखने से पहले ही फाड़ने से 100% की बचत।
  6. अपनी लिमिट से ज्यादा खर्च मत करें
  7. नियत तिथि पर बिल का अवश्य भुगतान करें अन्यथा लगने वाले खर्च एवम् ब्याज आपको बहुत महंगा पड़ेगा।

क्रेडिट कार्ड क्या है. WHAT IS CREDIT CARD-


क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है. जिसके जरिये हम भुगतान कर सकते हैं.
उपयोग हम Online transaction ,शोपिंग, Payment, दुकानों पर कर सकते है.

यह कार्ड हमें Bank से प्रदान किया जाता है, यह लोन के रूप में होता हैं. मतलब Credit Card किसी भी बैंक अकाउंट से जुड़ा नहीं होता. जैसे की Debit Card. Debit Card से पैसे हम तभी निकाल सकते हैं जब हमारे अकाउंट में पैसे हो लेकिन अगर आपके पास Credit Card है तो आपके अकाउंट मे पैसे है या नहीं इससे कोई फरक नहीं पड़ता. क्रेडिट कार्ड से आप उतना पैसे यूज़ कर सकते है जितने बैंक आपको लिमिट सेट करके देता है. मतलब जब भी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देता हैं. तब आपको लिमिट सेट करके देता हैं. मानलीजिये 10000, 20000, 50000. मानलीजिये बैंक ने आपको 10000 रुपये का लिमिट दिया तो आप महीने मे 10000 रुपये खर्च कर सकते है.

आपके कार्ड की Limitation आपका कारोबार देखकर SET किया जिससे की आप उनके पैसे चूका सकते हैं.

हर Month की आखरी तारीख को या फिर जब भी बैंक ने आपको तारीख दी है उस समय आपको बैंक के सारे पैसे चुकाने होते है. मानलीजिये आपने 10000 खर्च किये तो महीने के आखरी तारीख को आपके 10000 + बैंक की Fee देनी पड़ेगी.
अगर आपने बैंक के पैसे वक्त पर नहीं चुकाए तो आपको जुर्माना भरना पड़ता हैं.-

Credit Card का उपयोग दुनियाभर मैं बहुत सी जगह पर कर सकते हैं

बैंक आपको जब भी Credit Card देता हैं बैंक सर्विस PROVIDER से आपको सुविधा देता हैं.

  • VISA CREDIT CARD
  • AMERICAN EXPRESS CREDIT CARD
  • BRITISH AIRWAY CLASSIC CREDIT CARD
  • CARBON CREDIT CARD
  • Credit Card का फॉर्मेट:-

Credit Card एक प्लास्टिक का कार्ड होता हैं.

  • क्रेडिट कार्ड की FRONT SITE
  • बैंक का नाम
  • E.M.V. चिप
  • होलोग्राम
  • Credit Card नंबर
  • कार्ड प्रोवाइडर कंपनी LOGO
  • समापन तिथि
  • कार्डधारक का नाम
  • Credit Card की BACK SITE
  • चुम्बकीय पट्टी
  • हस्ताक्षर पट्टी
  • सुरक्षा कोड

Credit Card दो प्रकार के होते हैं. Magnetic और Chip इस दो प्रकार के Credit Card होते हैं.

Credit Card के फायदे-

1.अगर हमारे पास Credit Card हैं तो हमें साथ मैं कॅश नहीं रखना पड़ता.

2.हम सामान को EMI पर ले सकते हैं.

3.इससे हमें Online या Offline स्टोर मैं डिस्काउंट मिलाता हैं.

4.आपके पास पैसा नहीं है तो सामान खरीद सकते हैं और पैसे जमा करने के लिए आपको समय मिलता हैं.

5.कैशलेस TRANSACTION कर सकते हैं.
6.COUPON CODE और CASHBACK OFFERS से आप पैसे बचा सकते हैं.

Credit Card के नुकसान:-

  1. Credit Card के CHARGE छुपे होते हैं.
  2. जैसे- की CHARGES, TAX, FEE, LATE PAYMENT FEE, RENEWEL FEE, PROCCESING FEE इससे आपके खर्चे बढ़ जाते हैं.
  3. Credit Card से हमारे अकाउंट जुडा नहीं होता तो इससे हमसे ज्यादा खर्च हो जाता हैं. पैसे की कमी नहीं होती और ज्यादा खर्च होता है
  4. टाइम पर राशी अदा न करने पर ज्यादा इंटरेस्ट देना पड़ता हैं.5.फ्रौड का धोका जैसे- की पासवर्ड की चोरी,खो जाने का खतरा, हैकिंग. अदि खतरे होते हैं.

Caution of Credit Card:-

  1. अपने क्रेडिट कार्ड का नंबर , आपका DATE OF BIRTH, ISSUE DATE. EXPIRY DATE, C.V.V. Number, क्रेडिट कार्ड का पिन नंबर किसी के साथ भी शेयर न करे.
  2. क्रेडिट कार्ड किसी अकाउंट से जुदा नहीं होता इसलिए अगर आपके अकाउंट मैं पैसे न होने पर भी क्रेडिट कार्ड की मदत से पैसे निकले जा सकते हैं. इसलिए अपनी डिटेल्स को प्राइवेट रखिये.
  3. कोई भी बैंक आपसे क्रेडिट कार्ड का पिन , नंबर , या फिर किसी भी तरह की डिटेल्स नहीं मांगता. बहुत से लोग फर्जी कॉल करके आपसे यह सभी डिटेल्स प्राप्त कर लेते हैं और कुछ ही मिनीटो मैं आपके पैसे उड़ा ले जाते हैं. तो कभी भी अपनी क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स किसी के साथ share न कर

Credit Card Redeem Your Reward Points:-


 अपने रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करेंआप फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग आदि पर छूट प्राप्त करने के लिए अपने रिवार्ड प्वॉइंट को रिडीम कर सकते हैं. इन प्वॉइंट से आपको कई बार खास शॉपिंग वाउचर, रीचार्ज वाउचर और यहां तक कि कैशबैक भी मिल सकता है.
ये कुछ सबसे आसान तरीके हैं जिनका उपयोग करके आप अपने क्रेडिट कार्ड से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हैं. बकाया राशि पर अतिरिक्त ब्याज़ शुल्क देने से बचने के लिए रियायती अवधि के भीतर कुल राशि का भुगतान करना हमेशा याद रखें. ऐसा करने से आपके क्रेडिट स्कोर में भी काफी सुधार होगा.


Conclusion -
तो दोस्तों आज की Post में आपको What is Credit Card all Information? जानकारी मिली.. 

दोस्तों कैसी लगी आपको यह जानकारी Comment Box में Comment आरके बताए और इस पोस्ट पर आपका कोई सुझाव है तो वो भी ज़रुर बताए

नया पोस्ट

Csc Center Dureha Nagod Satna

Cyber City Point