CBDT के पूर्व चेयरमैन सुशील चंद्र ने कहा था कि पैन रखने वाले
सिर्फ 23 करोड़ लोगोंने अब तक आधार (AADHAAR) को लिंक किया है.
यह पैन रखने वाले लोगों की कुल संख्या का आधा है.
उन्होंने कहा था कि आईटी विभाग ने अब तक 42 करोड़ पैन जारी किए हैं. उन्होंने कहा था कि पैन से आधार (AADHAAR) लिंक होने और बैंक अकाउंट से पैन लिंक होने से आयकर (Income Tax) विभाग व्यक्ति के खर्च करने के पैटर्न और उससे जुड़ी दूसरी जानकारियां हासिल कर सकता
है.
PAN CARD LINK AADHAR CARD |