Gmail अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी - Technology Today Help

Latest

Tech Blogger csc Information New Android App Review Sarkari Yojna Epfo Information Online From Admit Card Result

नोवेल कोरोनोवायरस संक्रमण को सावधानी के साथ रोका जा सकता है, Cyber City Point Dureha आपसे अनुरोध करता है, "घर पर रहें - अपनी रक्षा करें - #StayHome.

Saturday, 2 January 2021

Gmail अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी


जीमेल अकाउंट क्या है?

  • Gmail अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी और इसके फायदेईमेल के बारे में तो हम सब जानते है और आज हर जगह  ईमेल मांगते है क्योकि कोई भी जरूरी जानकारी ईमेल पर डाल सकते है  ई मेल का मतलब है की इलेक्ट्रॉनिक मेल, या ईमेल, कंप्यूटर, टैबलेट और मोबाइल फोन के रूप में डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर लोगों के बीच डिजिटल संदेशों का आदान प्रदान करने की विधि है और ईमेल ने पहले 1960 के दशक में पर्याप्त उपयोग में प्रवेश किया और 1970 के मध्य से प्रपत्र अब ईमेल के रूप में मान्यता प्राप्त कर लिया था.

जब ईमेल का अविष्कार हुआ था तब किसी को यह नहीं पता था कि इसका उपयोग इतना महत्वपूर्ण हो जाएगा आज सभी ऑफिशियल काम ईमेल की मदद से किए जाते हैं जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनियां है वह अपना सारा काम ईमेल की मदद से करती है अगर आपकी ईमेल ID नहीं है तो आपको तुरंत अपनी ईमेल ID बना लेनी चाहिए क्योंकि एक ईमेल ID के कुछ सारे फायदे होते हैं जो कि शायद आप नहीं जानते.
अगर आपने नई ईमेल ID बनाई है या Gmail पर अपना अकाउंट बनाया है आज हम इस पोस्ट में आपको Gmail के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे की कैसे आप किसके पास ईमेल भेज सकते हैं कैसे आप किसी की ईमेल का रिप्लाई दे सकते हैं और कैसे अपनी ईमेल स्कोर डिलीट कर सकते हैं यह पूरी जानकारी आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है.
  • जब हम Gmail खोलते है तो हमे एक पेज दिखाई देता है जैसा की फोटो में दिखाया गया है ,हमारे फ़ोन के मैसेज Box और जीमेल में ज्यादा अंतर नहीं है ,मैं आपको एक एक करके  इसके Option बताता हु।
    technology
  • Google की ईमेल Id बनाने से आप उस के सभी प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर आपके पास अपनी ईमेल ID है चाहे वह Google की हो या फिर याहू की तो सिर्फ इमेल ID के भी हमें बहुत सारे फायदे होते हैं जो कि आपको नीचे दिए गए हैं.
    • ईमेल ID से हम किसी के भी पास उसकी ईमेल ID पर कोई भी डॉक्यूमेंट फाइल मैसेज भेज सकते हैं
    • ईमेल ID का इस्तेमाल हम अपने कोंटेक्ट के रूप में कर सकते हैं जैसे कि अगर आप किसी को अपना कांटेक्ट आईडिया नंबर देना चाहते हैं तो उसकी जगह आप अपनी ईमेल ID दे सकते हैं जिससे कि आप को आपकी ईमेल ID की मदद से कोई भी कांटेक्ट कर सकता है आज लगभग सभी बिजनेस के कोंटेक्ट ईमेल ID की मदद से ही किए जाते हैं .
    • अगर आप हम से कांटेक्ट करना चाहते हैं तो हमारे कांटेक्ट इस पेज पर अपनी ईमेल ID भरकर और अपने बारे में बता कर हम से कांटेक्ट कर सकते हैं.
    • ईमेल ID से आप अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं अगर आपके पास बहुत सारी ईमेल ID है तो उन पर आप अपने बिजनेस से संबंधित ईमेल भेज कर अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.
    आज हमने आपको इस पोस्ट में जीमेल के बारे में पूरी जानकारी दि गई है. Gmail की तरह और भी कई वेबसाइट है जोकि ईमेल की सर्विस देती है जैसे कि याहू, हॉटमेल,  माइक्रोसॉफ्ट लाइव . अगर आप इन वेबसाइट पर भी ईमेल इस्तेमाल करते हैं तो आपको यह सभी ऑप्शन वहां पर भी देखने को मिलेंगे. अगर इसके बारे में अभी भी कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे.

जीमेल अकाउंट से कोई हमें ट्रैक कर सकता है?

जी हां दोस्तों अगर आपके मोबाइल फोन का जीमेल का आईडी पासवर्ड अगर किसी दूसरे आदमी के पास है तो आपको आराम से ट्रैक कर सकता है -

  • ईमेल आईडी से किसी भी आदमी को कैसे ट्रैक करें:-

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है > ऊपर सर्च करना है गूगल फाइंड माय डिवाइस (Google Find My Device) सर्च करने के बाद इस प्रकार का ऑप्शन खुलेगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है:-

gmail-account-se-koi-hme-track-kr-skta-hai
gmail-account-se-koi-hme-track-kr-skta-hai



अब आपको यहां से इंस्टॉल वाले बटन  में क्लिक करके इंस्टॉल करना है 

No comments:

नया पोस्ट

Csc Center Dureha Nagod Satna

Cyber City Point